देवघर : सिविल सेवा परीक्षा-2018 में देवघर के अंशुमान राजहंस ने 356वां रैंक प्राप्त किया है. इससे पहले यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा-2018 में उन्होंने 11वां रैंक प्राप्त किया था. अंशुमान की सफलता पर उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लग गया है. पिता अशोक कुमार राजहंस सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए […]
देवघर : सिविल सेवा परीक्षा-2018 में देवघर के अंशुमान राजहंस ने 356वां रैंक प्राप्त किया है. इससे पहले यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा-2018 में उन्होंने 11वां रैंक प्राप्त किया था.
अंशुमान की सफलता पर उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लग गया है. पिता अशोक कुमार राजहंस सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. मां साधना झा मध्य विद्यालय अंधरीगादर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. अंशुमान ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ मौसा डॉ एनडी मिश्रा को दिया है.
सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने की तमन्ना अंशुमान को बचपन से थी. कठिन परिश्रम व लगन की बदौलत आज मुकाम प्राप्त किया. यूपीएससी परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया था, लेकिन शनिवार को बिलासी स्थित अपने घर में अंशुमान ने नेट पर सर्च के दौरान देखा कि वह यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण हो गये हैं.
इस सफलता की सूचना सबसे पहले मां को दी. परिवार के लोगों को पंडाधर्मरक्षिणी सभा द्वारा भी बधाई दी गयी. रिजल्ट जानने के बाद अंशुमान दिल्ली चले गये. उन्होंने 10वीं की परीक्षा एसकेपी विद्या विहार बौंसी से 92.1 फीसदी अंक के साथ, इंटर साइंस की परीक्षा अद्वैत मिशन बांका से 89.06 फीसदी एवं बी-टेक की परीक्षा आइआइटी दिल्ली से वर्ष 2016 में उत्तीर्ण की. इनके दादा स्व बिमल चंद्र राजहंस मोहनपुरहाट स्थित हाइस्कूल में संस्कृत विषय के शिक्षक थे. नाना गोपालनंद झा देवघर कॉलेज में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे.