देवघर: धोखाधड़ी के एक मामले के आरोपित की खोज में यूपी के इंवेस्टीगेशन विंग क्राइम ब्रांच इलाहाबाद की टीम इंस्पेक्टर मनमोहन पांडेय के नेतृत्व में देवघर पहुंची. यहां नगर पुलिस के सहयोग से बजरंगी चौक के समीप केसरी नंदन शू स्टोर में उक्त टीम ने छापेमारी की.
टीम द्वारा अरविंद केसरी की खोज की जा रही थी. हालांकि उस वक्त टीम के अधिकारियों को अरविंद से भेंट नहीं हो सकी. सुबह 11 बजे अरविंद को मौजूद रहने की बात कह कर टीम अधिकारी वापस लौट गये. इंस्पेक्टर श्री पांडेय के अनुसार मामला 38 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है. एक जमीन के कारोबार में पैसा लगाने की बात कह कर 38 लाख रुपये अरविंद ने शेयर लिया था. इसके बाद उक्त जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी भी अपने नाम बना लिया था.
इसके बाद रुपया नहीं लौटा सका तो अगले पार्टी को उसने चेक दिया था, जो बाउंस कर गया था. इस संबंध में इलाहाबाद के शाहगंज जनपद में मुकदमा संख्या 100/13 भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इलाहाबाद के एसपी अरुण कुमार के निर्देश पर टीम छापेमारी के लिये देवघर पहुंची है. छापेमारी के दौरान सहयोग में सशस्त्र बलों के साथ एएसआइ बीके पांडेय मौजूद थे.