देवघर: देवघर महिला थाना कांड संख्या 201/13 के आरोपित दारोगा राधेश्याम दास के बरमसिया मुहल्ला स्थित घर के दरवाजे पर मंगलवार को महिला पुलिस की टीम ने इश्तेहार चिपकाया. इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी प्रफुल्लित कुजुर के अलावा एसएसआइ राजेकुमारी कुजुर, नगर थाना के एएसआइ वीरेंद्र पांडेय व आधा दर्जन महिला जवान वहां पहुंचे थे.
ज्ञात हो दारोगा राधेश्याम दास पर अपने घर में काम करने वाली एक नाबालिग के साथ यौन शोषण करने का आरोप है. मौका मिलते ही वह युवती घर से भाग निकली. बाद में लोगों की सूचना पर महिला पुलिस ने चितौलोढ़िया गांव पहुंची. जहां से यौन शोषण की शिकार पीड़िता को उठा कर महिला थाने लायी. यहां बातचीत के क्रम में पूरी घटना की जानकारी दी.
आरोपों की जांच करने के बाद महिला पुलिस पदाधिकारी ने 22 मई को नाबालिग के बयान पर दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. मगर कांड के आरोपित दारोगा महिला पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. अंत में महिला पुलिस ने पहले वारंट व उसके बाद दारोगा के खिलाफ उसके मकान पर इश्तेहार चिपकाये जाने का आदेश प्राप्त कर बरमसिया पहुंची व इश्तेहार चिपकाया.