Advertisement
देवघर : खैरा से लौटी पुलिस, घटना के दिन से ही घर छोड़ फरार हैं सभी आरोपित
शादी का झांसा देकर विधवा से सात साल तक यौन शोषण 2,20,000 रुपये व बाइक की भी की ठगी, नगर थाने में दी गयी है लिखित शिकायत देवघर : वर्तमान में कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विधवा महिला ने नगर थाने में शादी का झांसा देकर सात साल तक शारीरिक शोषण किये जाने […]
शादी का झांसा देकर विधवा से सात साल तक यौन शोषण
2,20,000 रुपये व बाइक की भी की ठगी, नगर थाने में दी गयी है लिखित शिकायत
देवघर : वर्तमान में कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विधवा महिला ने नगर थाने में शादी का झांसा देकर सात साल तक शारीरिक शोषण किये जाने की शिकायत दी है. मामले में बिहार अंतर्गत खगड़िया जिले के मथुरापुर निवासी एक व्यक्ति को आरोपित बतायी है.
नगर पुलिस उक्त विधवा महिला की शिकायत पर जांच पड़ताल करने में जुटी है. शिकायत में विधवा महिला द्वारा कहा गया है कि 2003 में उसकी शादी हुई और चार साल बाद वर्ष 2007 में वाहन दुर्घटना में पति की मृत्यु हो गयी. इसके बाद वर्ष 2010 में खगड़िया के उक्त व्यक्ति से जान-पहचान हुई. शादी का प्रलोभन देकर सात साल तक वह शारीरिक शोषण करता रहा. अक्तूबर 2016 में व्यापार का बहाना बनाकर उसकी सास के नाम की बेलाबगान इलाके के एक भूखंड को बेचवा दिया.
इसके बाद 24 अक्तूबर 2016 को उसके बंधन बैंक के एकाउंट से अपने पीएनबी एकाउंट में दो लाख रुपये ट्रांसफर करा लिया. फिर 26 दिसंबर 2017 को 20000 रुपये ट्रांसफर कराया. वर्ष 2018 के जनवरी माह में उसके नाम की बाइक लेकर भाग गया. उसके द्वारा दिये गये चार मोबाइल नंबरों पर कॉल किया जाता है तो जान मारने की धमकी दी जाती है. रुपया व बाइक लौटाने से इन्कार करता है. कभी-कभी उक्त व्यक्ति का फोन एक महिला उठाती है, जो जान मरवाने की धमकी भी देती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement