22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : श्याम की भक्ति में झूमे भक्त

देवघर : कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में दो दिवसीय 62वां महोत्सव शुरू हुआ. अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. श्याम कीर्तन मंडल के मुख्य गायक मनोहर सुल्तानिया ने गणेश वंदना हे गजानन आपकी दरकार है.., से कार्यक्रम शुरू की. इसके बाद जय नारायण शर्मा, श्याम सुंदर सौंथालिया, […]

देवघर : कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में दो दिवसीय 62वां महोत्सव शुरू हुआ. अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. श्याम कीर्तन मंडल के मुख्य गायक मनोहर सुल्तानिया ने गणेश वंदना हे गजानन आपकी दरकार है.., से कार्यक्रम शुरू की.
इसके बाद जय नारायण शर्मा, श्याम सुंदर सौंथालिया, सचिन सुल्तानिया आदि ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. इसमें श्याम प्रभु का लगा दरबार है.., गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना.., तेरी याद सताती रहती है दिल को तड़पाती है.., मारो बेड़ो पार लगा दीजिए.., सालासर हनुमान दीनानाथ मेरी.., बात छानी कोनी तेरा से रखोगे लाज मेरी रखोगे लाज खाटू के बाबा श्याम जी.., आदि भजनामृत की वर्षा कर दी.
इसमें रातभर भक्त डुबकी लगाते रहे. दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन टाटा श्याम मंडल से नरेश मामुंडिया जामुडिया की टीम, जमशेदपुर के प्रसिद्ध गायक हरजीत सिंह हीरा, देवघर की नेहा शर्मा ने भजनों से मोहा. रविवार को कोलकाता की प्रसिद्ध गायिका पूजा नथानी, श्याम मंदिर झाझा, कृष्णा अग्रवाल झरिया, भागलपुर श्याम भक्त मंडल के सुरेश मेहता की टीम बारी-बारी से भजनों की प्रस्तुति करेंगे. वादक में तापस एंड पार्टी रानीगंज, अजीत एंड पार्टी भागलपुर सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.
श्याम का अलौकिक श्रृंगार
कोलकाता से कारीगर मंगाकर श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया. कार्यक्रम में श्याम कीर्तन मंडल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरे सड़क को रंगीन विद्युत से सजाया गया है. आगंतुक भक्तों के लिए बाहर भी चौकी रखी गयी है.
यहां से पहुंचे हैं भक्त
बिहार, बंगाल, झारखंड के कई जिलों से भक्त पहुंचे हैं. इसमें बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना व झारखंड के टाटा से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं.
कार्यक्रम में इन्होंने निभायी सराहनीय भूमिका
महोत्सव को सफल बनाने में महोत्सव संयोजक सज्जन चोखानी, मंडल के अध्यक्ष विनोद सुल्तानिया, मंत्री जगदीश मुंदड़ा, शंकर लाल सर्राफ, गुड्डू बंका, प्रमोद छावछरिया, पवन टमकोरिया, श्याम जालान, संतोष सुल्तानियां, संजय सुल्तानियां, राजीव सर्राफ, सुनील अग्रवाल, झावरमल दाधिच, संजय सतनालीवाला, गोलू शर्मा, संतोष गुटगुटिया, सावन केसरी, गोपाल केसरी, राजेश सुल्तानियां, अभिषेक अग्रवाल, विवेक गुप्ता, मोहन अग्रवाल, त्रिलोक केसरी, मनोज अग्रवाल, सुरेंद्र छावछरिया, शिव सर्राफ, घनश्याम टिबड़ेवाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें