Advertisement
देवघर : आज वेदी पर विराजेंगी मां
मां को मिला निमंत्रण देवघर : धार्मिक नगरी में मां शाकंबरी दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. सोमवार को कलश स्थापन किया गया. इस अवसर पर शनिवार षष्ठी तिथि पर बिल्व वृक्ष की पूजा कर मां को निमंत्रण दिया गया. रविवार को मां की वेदी पर प्रतिमा विराजमान होगी. शहर के […]
मां को मिला निमंत्रण
देवघर : धार्मिक नगरी में मां शाकंबरी दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. सोमवार को कलश स्थापन किया गया. इस अवसर पर शनिवार षष्ठी तिथि पर बिल्व वृक्ष की पूजा कर मां को निमंत्रण दिया गया.
रविवार को मां की वेदी पर प्रतिमा विराजमान होगी. शहर के पूजा स्थलाें पर जय मां, मायेर जय से गुंजायमान हो रहा है. शंख-घंटी के वाद्यों से गूंज उठा. शहर के भैरव घाट में कर्मयोगी समाज, हाथी पहाड़ में शंख समाज, भूरभूरा चौक हृदयापीठ में ब्राह्मण वैदिक मंडली, दक्षिण मशान संध्या समाज, चांदनी चौक, घड़ीदार, रामपुर, पंडित बीएन झा पथ के बसंती मंडप, खिजुरिया के कटालकाली जगह में ब्राह्मण समाज व राष्ट्रीय देवता दल मां शाकंबरी दुर्गा पूजा का अायोजन कर रही है.
ब्राह्मण समाज
ब्राह्मण समाज की ओर से खिजुरिया मुख्य रोड के कटाल काली में मां शाकंबरी पूजा लगातार पांच साल से की जा रही है. इसमें समाज के सभी सदस्य जुटे हुए हैं. मां की पूजा आचार्य गोपाल दत्त द्वारी व पुजारी लल्लन द्वारी ने की. पूजा को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष अमित पराशर, महामंत्री मनीष राज जजवाड़े, कोषाध्यक्ष नीरज झा, प्रशांत परासर, चंद्रदेव झा, कामदा झा, प्रवीण ठाकुर, आलोक नरौने, राहुल झा आदि जुटे हुए हैं.
भुरभुरा मोड़
भुरभुरा मोड़ स्थित हृदयापीठ मेंधरना वैदिक मंडली की ओर से मां की पूजा की जा रही है. षष्ठी तिथि को आचार्य दिनेश खवाड़े, पुजारी झलक श्रृंगारी ने पूजा की. पूजा सफल बनाने में अंकित झा, प्रभाकर मिश्र, चंदन खवाड़े, रोनित कुमार, सोना चांद आदि जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement