Advertisement
देवघर : कोहरे ने रोकी रफ्तार, तीन ट्रेनें रद्द, कई चलीं विलंब से
देवघर : कोहरे ने रोकी रफ्तार, तीन ट्रेनें रद्द, कई चलीं विलंब सेदेवघर : घने कोहरे व ठंड को लेकर पूर्व रेलवे जोन में चल रही कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. कोहरे के कारण ट्रेन रद्द होने के अलावा परिचालन पर भी असर दिखने लगा है. जिससे यात्रियों को भी परेशानी […]
देवघर : कोहरे ने रोकी रफ्तार, तीन ट्रेनें रद्द, कई चलीं विलंब सेदेवघर : घने कोहरे व ठंड को लेकर पूर्व रेलवे जोन में चल रही कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. कोहरे के कारण ट्रेन रद्द होने के अलावा परिचालन पर भी असर दिखने लगा है. जिससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है.
यात्री घंटों प्लेटफॉर्म पर अपने गंतव्य की ओर जाने वाली ट्रेनों का इंतजार करते देखे गये. सोमवार को डाउन व अप के लाइन के ट्रेन नंबर 13008/13007 तूफान एक्सप्रेस तथा ट्रेन नंबर 13005 पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गयी.
डाउन व अप की कई ट्रेनें घंटों विलंब से भी चली. जसीडीह स्टेशन पर फूड स्टॉल नहीं रहने के कारण यात्रियों को खाने-पीने के लिए भटकना पड़ रहा है. जसीडीह स्टेशन पर चल रहे भोजनालय का बकाया होने के कारण भोजनालय बंद कर दिया गया है. लेकिन, अबतक रेलवे की ओर से यात्रियों के खाने-पीने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है.
विलंब से चलने वाली डाउन की ट्रेनें
डाउन : 13006 पंजाब मेल साढ़े तीन घंटे, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 53140 जसीडीह- कोलकाता पैसेंजर एक घंटे, 63568 झाझा- आसनसोल पैसेंजर एक घंटे, 53132 मुजफ्फरपुर- सियालदाह पैसेंजर एक घंटे, 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर एक घंटे विलंब से चली.
अप : 12369 हावड़ा- हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस सात घंटे, 12303 पूर्वा सुपरफास्ट एक घंटे, 13019 हावड़ा- काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस दो घंटे, 12387 साउथ बिहार एक्सप्रेस एक घंटे, 15047 कोलकाता- गोरखपुर एक्सप्रेस एक घंटे, 63567 आसनसोल- झाझा पैसेंजर एक घंटे, 53049 हावड़ा- मोकामा पैसेंजर एक घंटे, 53131 सियालदाह- मुजफ्फपुर पैसेंजर डेढ़ घंटे विलंब से चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement