17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे का ट्रैफि‍क ‍ब्लॉक आज, कई ट्रेन रहेंगी प्रभावित

देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत सीतारामपुर- झाझा सेक्‍शन के बीच अप व डाउन मेन लाइन पर तीन घंटे का पावर व ट्रैफि‍क ब्‍लॉक लिया जायेगा. इस दौरान झारखंड ऊर्जा संचरण नि‍गम लि‍मि‍टेड के जसीडीह एवं तुलसीटांड़ सेक्‍शन के बीच ओवरहेड क्रॉसिंग ओवर वि‍द्युतीकृत रेलवे ट्रैक के कंडक्‍टर का काम किया जायेगा. यह जानकारी आसनसोल पीआरओ […]

देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत सीतारामपुर- झाझा सेक्‍शन के बीच अप व डाउन मेन लाइन पर तीन घंटे का पावर व ट्रैफि‍क ब्‍लॉक लिया जायेगा. इस दौरान झारखंड ऊर्जा संचरण नि‍गम लि‍मि‍टेड के जसीडीह एवं तुलसीटांड़ सेक्‍शन के बीच ओवरहेड क्रॉसिंग ओवर वि‍द्युतीकृत रेलवे ट्रैक के कंडक्‍टर का काम किया जायेगा.
यह जानकारी आसनसोल पीआरओ ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह 09:10 बजे से 12:10 बजे तक पावर ट्रैफि‍क ब्‍लॉक लिया जायेगा, यह कार्य अप व डाउन लाइन के कि‍मी संख्या 324/23 वं कि‍मी 342/24 के बीच के नये 132 केवी ओवरहेड क्रॉसिंग ओवर वि‍द्युतीकृत रेलवे ट्रैक के कंडक्‍टर के तार लगाने का कार्य किया जायेगा. इस दौरान 63565/63566 जसीडीह- झाझा- जसीडीह मेमू पैसेंजर ट्रेन ब्लॉक के दिन रद्द रहेगी. इसके अलावा कई ट्रेनों को मार्ग में नियंत्रित व पुनर्नि‍धारण किया जायेगा.
इन ट्रेनों को रूट में नि‍यंत्रि‍त कि‍या जायेगा
13331 अप धनबाद- पटना एक्‍सप्रेस को आसनसोल मंडल में 45 मि‍नट, 12304 डाउन पूर्वा एक्‍सप्रेस 45 मि‍नट, 63567 अप आसनसोल- झाझा मेमू पैसेन्‍जर ट्रेन 35 मि‍नट, 8184 डाउन दानापुर- टाटा एक्‍सप्रेस को 90 मि‍नट के लि‍ए नि‍यंत्रि‍त कि‍या जायेगा.
इन ट्रेनों का पुनर्नि‍धारण किया गया है
63573 अप जसीडीह- कि‍ऊल मेमू पैसेन्‍जर ट्रेन को मार्ग में 60 मि‍नट, 13510 डाउन गोंडा- आसनसोल एक्‍सप्रेस को 120 मि‍नट के लि‍ए पुनर्नि‍‍धारि‍त कि‍या जायेगा. जिससे यात्रियों को परेशानी होने को लेकर रेलवे ने खेद व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें