Advertisement
देवघर : प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों के दिखे बुलंद हौसले, कमजोर नहीं, हम में भी है दम
देवघर : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विशेष बच्चों के लिए आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन चांद मुकिम ने कहा कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बन कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जो बच्चे पहुंचे हैं, वे अपने […]
देवघर : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विशेष बच्चों के लिए आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन चांद मुकिम ने कहा कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बन कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जो बच्चे पहुंचे हैं, वे अपने प्रदर्शन से अपना नाम रोशन करें.
डीइओ ने सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत की. इस अवसर पर एडीपीअो शिवशंकर प्रभार, बीइइअो सारठ संजय कुमार, देवघर बीइइअो अशोक प्रसाद, एपीअो संजय कुमार, सतीश मिश्रा, अनिल कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार, अलका रानी, आभा मंडल, मधु कुमारी, सुनीता होरो, संतोष वर्मा आदि मौजूद थे.
सरस कुंज में दिव्यांग बच्चों के बीच प्रतियोगिता
देवघर. विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सोमवार को जसीडीह बाघमारा स्थित सरस कुंज परिसर में स्नेह के दृष्टि बाधित बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दिव्यांग बच्चों ने भाषण, संगीत व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सोनू कुमार वर्मा, द्वितीय पप्पू हांसदा तथा तृतीय मनीष कुमार, म्यूजिकल चेयर में प्रथम सोनू कुमार वर्मा, द्वितीय मनीष कुमार सिंह व तृतीय सोनी कुमारी पर रहे.
सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन अरुण गुटगुटिया ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों का उत्साह बढ़ता है.
बच्चों में अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलता है. इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव नरेंद्र झा, कोषाध्यक्ष रामनंदन सिंह, संजय उपाध्याय, रीता चौरासिया, विपिन मिश्रा, ममता गुप्ता, आलोक मल्लिक, संगीता सुल्तानिया, उमा छावछरिया, सरस कुंज प्रबंधक मधु कुमारी, शिक्षक विकास मंडल, नवीन पंडित समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement