22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों देर से चली ट्रेनें, खाने-पीने के सामान के लिए भटकते रहे यात्री

देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के बीच विभिन्न इंजीनियरिंग कार्य को लेकर रेलवे की आेर से शनिवार को अप लाइन पर साढ़े तीन घंटे का पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. इस वजह से अप व डाउन की कई ट्रेनेें विलंब से चली तथा यात्रियों को भारी परेशानी हुई. इस समय छठ पूजा […]

देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के बीच विभिन्न इंजीनियरिंग कार्य को लेकर रेलवे की आेर से शनिवार को अप लाइन पर साढ़े तीन घंटे का पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. इस वजह से अप व डाउन की कई ट्रेनेें विलंब से चली तथा यात्रियों को भारी परेशानी हुई. इस समय छठ पूजा को लेकर ट्रेनों खचाखच भीड़ चल रही है.
ट्रेनों में यात्रियों को बैठने तक की जगह नहीं मिल रहा है. एेसे में यात्रियों को पहले तो प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना और जब ट्रेन आयी तो, उसमें इतनी भीड़ थी कि यात्रियों को सवार होने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं कई ट्रेनों में यात्रियों को लटक कर सफर करते देखा गया.
स्टेशन पर खाने-पीने के लिए भटकते रहे यात्री
साढ़े तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनों को मार्ग में नियंत्रित किया गया था. ऐसे में स्टेशन पर यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे. वहीं जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों के लिए खाने-पीने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें भटकना पड़ा. बताते चलें कि जसीडीह स्टेशन पर पूर्व में भोजनालय तथा कई कैंटीन थे, लेकिन रेलवे का काफी बकाया राशि होने के कारण रेल प्रशासन की ओर से करीब एक साल पहले ही सभी दुकानों को न्यायलय के आदेश पर सील करा दिया गया है. इसके बाद आजतक स्टेशन पर दुकानें खुली ही नहीं. इससे यात्रियों को जसीडीह स्टेशन पर खाने- पीने में काफी परेशानी हुई.
यह ट्रेनें चली विलंब से
अप की ट्रेन : 63561 आसनसोल- जसीडीह पैसेंजर साढ़े चार घंटे, 53049 हावड़ा- मोकामा पैसेंजर एक घंटा, 12331 हिमगीरी सुपरफास्ट आठ घंटे, 22843 बिलासपुर- पटना एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 12303 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा सुपरफास्ट एक घंटा, 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस एक घंटा, 53131 सियालदाह- मुजफ्फपुर पैसेंजर डेढ़ घंटे, 63565 जसीडीह-झाझा पैसेंजर चार घंटे, 73539 अंडाल- बांका पैसेंजर साढ़े चार घंटे विलंब से चली.
डाउन की ट्रेन : 13008 तूफान एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, 13006 पंजाब मेल तीन घंटे, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस दो घंटे, 63566 झाझा-जसीडीह पैसेंजर साढ़े तीन घंटे, 63568 झाझा-आसनसोल पैसेंजर तीन घंटे, 53132 मुजफ्फरपुर-सियालदाह पैसेंजर एक घंटा, 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर दो घंटे विलंब से चली.
आज डाउन लाइन में चार घंटे का लिया जायेगा ब्लॉक
सीतारापुर-झाझा सेक्शन में डाउन मेन लाइन पर रविवार को 11.25 बजे से 15.25 बजे तक चार घंटे का पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान विभिन्न इंजीनियरिंग कार्य किये जायेंगे. ब्लॉक के कारण 63565/63566 जसीडीह-झाझा-जसीडीह मेमू पैसेंजर 11 नवंबर को रद्द रहेगी, जबकि कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें