Advertisement
जिले में जगह-जगह लगी आग से लाखों का नुकसान, गोदाम में आग से 15 लाख की क्षति
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मुहल्ला स्थित बीड़ी पत्ता गोदाम में दीपावली की देर रात को पटाखे से आग लग गयी. इस घटना में करीब 15 लाख की संपत्ति के नुकसान होने की बात कही जा रही है. इस संबंध में गोदाम मालिक दीनबंधु कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम को […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मुहल्ला स्थित बीड़ी पत्ता गोदाम में दीपावली की देर रात को पटाखे से आग लग गयी. इस घटना में करीब 15 लाख की संपत्ति के नुकसान होने की बात कही जा रही है. इस संबंध में गोदाम मालिक दीनबंधु कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम को गोदाम का काम खत्म होने के बाद सभी कर्मी अपने-अपने घर चले गये थे.
इसके बाद देर रात को आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि गोदाम से काफी धुआं निकल रहा है. सूचना मिलने के बाद गोदाम मालिक अपने सहकर्मी के साथ गोदाम पहुंचे तथा घटना की जानकारी जसीडीह थाना व अग्निशामक विभाग को दी. सूचना मिलते ही तीन अग्निशामक वाहन के साथ कर्मी पहुंचे तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गोदाम मालिक ने आशंका जतायी है कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा पटाखा जलाने से गोदाम में आग लग गयी होगी. घटना में गोदाम में रखी 15 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इसकी सूचना के बाद झारखंड स्टेट फॉरेस्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement