Advertisement
दो माह तक यथावत रहेगी दर आज से चालू होगा काउंटर
देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शीघ्रदर्शनम् कूपन की दर पर चल रहे तकरार पर तत्काल विराम लग गया है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वरनवाल ने डीसी देवघर राहुल कुमार सिन्हा को दूरभाष पर निर्देश दिया है कि अगले दो माह तक शीघदर्शनम कूपन पुरानी दर 250 रुपये एवं 500 रुपये में ही बिक्री की […]
देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शीघ्रदर्शनम् कूपन की दर पर चल रहे तकरार पर तत्काल विराम लग गया है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वरनवाल ने डीसी देवघर राहुल कुमार सिन्हा को दूरभाष पर निर्देश दिया है कि अगले दो माह तक शीघदर्शनम कूपन पुरानी दर 250 रुपये एवं 500 रुपये में ही बिक्री की जायेगी.
श्राइन बोर्ड की अगली बैठक में शीघ्रदर्शनम कूपन की दर में बढ़ोतरी पर विचार किया जायेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पिछले कई दिनों से चल रहे विवाद पर विराम लग गया है.
श्राइन बोर्ड की अगली बैठक में होगा निर्णय
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हुआ रेस
मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वरनवाल से निर्देश प्राप्त हुआ है कि अगले दो माह तक शीघ्रदर्शनम के कूपन की बिक्री पुरानी दर पर ही की जायेगी. श्राइन बोर्ड की अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा. शनिवार से शीघ्रदर्शनम काउंटर चालू हो जायेगा.
राहुल कुमार सिन्हा, डीसी देवघर.
शीघ्रदर्शनम् विवाद का घटनाक्रम
29 सितंबर से शीघ्रदर्शनम् की नयी दरें "500 व "1000 प्रभावी हुआ.
30 सितंबर को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्य व तीर्थपुरोहित धरना पर बैठे.
उसी दिन विरोध के बीच पूजा करने पहुंचे सांसद डॉ निशिकांत दुबे का तीर्थपुरोहितों ने किया विरोध, पूजा करने से रोका
दोपहर तीन बजे पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े के साथ सांसद डॉ निशिकांत फिर पहुंचे मंदिर
पूर्व मेयर ने सांसद के हवाले से दर नहीं बढ़ाने की घोषणा की
01 अक्तूबर को श्रम मंत्री राज पलिवार पूजा करने पहुंचे बाबा मंदिर, मुख्यमंत्री से दूरभाष पर बात की. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था कि समस्या का समाधान जल्द होगा. उसी दिन विधायक को भी तीथपुरोहितों ने घेरा.
02 अक्तूबर को मंत्री रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री के हवाले से घोषणा की कि पुरानी दरें यथावत रहेगी.
03 अक्तूबर को मंदिर प्रशासन ने कांउटर खोला, तीर्थपुरोहितों ने जड़ दिया ताला
04 अक्तूबर को विधायक नारायण दास रांची में सीएम से मिले, विधायक ने जल्द दर कम होने का भरोसा दिया था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement