22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को नमन, लाल बहादुर शास्त्री को भी किया याद, स्वच्छ भारत बनाने का लिया संकल्प

मधुपुर : मंगलवार को गांधीजी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत एंड स्काउट गाइड न्यू कॉलोनी ग्रुप द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. शहर के मुख्य मार्ग समेत रेलवे न्यू कॉलोनी, नगरपालिका रोड समेत आसपास साफ-सफाई करते हुए लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की. कहा कि जहां-तहां गंदगी नहीं […]

मधुपुर : मंगलवार को गांधीजी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत एंड स्काउट गाइड न्यू कॉलोनी ग्रुप द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. शहर के मुख्य मार्ग समेत रेलवे न्यू कॉलोनी, नगरपालिका रोड समेत आसपास साफ-सफाई करते हुए लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की.
कहा कि जहां-तहां गंदगी नहीं फैलायें. इससे बीमारी हो सकती है. साथ ही पौधे लगाने व पॉलीथीन का प्रयोग नहीं करने के बारे में भी बताया गया. मौके पर रोबर लीडर नंद किशोर शर्मा, अरबाज अली, निकेश कुमार, आलोक कुमार, राज मंडल, गुलजार अंसारी, मिनहाज अंसारी, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे.
गांधी जयंती पर बापू संकल्प का आयोजन : भेड़वा मध्य विद्यालय में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विद्यालय में जनजागृति को लेकर बापु संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गयी. इसके उपरांत बच्चों के बीच निबंध, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
निबंध व भाषण में उमंग मोदी प्रथम, रेश्म कुमारी द्वितीय व चांदनी परवीन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. चित्रकला में ऋतिक कुमार को प्रथम, कल्पना कुमारी द्वितीय व रोशनी कुमारी को तीसरा स्थान मिला. मौके पर प्रधानाध्यापक इनायत अली ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर छोवी मरांडी, शंकर प्रसाद यादव, प्रार्थना सोरेन, रीता कुमारी, ममता कुमारी, नीलम कुमारी आदि उपस्थित थे.
मधुपुर : अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्नमूलन कार्यक्रम के संदर्भ में समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डा. सुनील मरांडी व चिकित्सकों ने गांधीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी चिकित्सकों व कर्मियों ने कुष्ठ उन्मूलन की प्रतिज्ञा ली. इस अवसर पर कुष्ठ उन्मूलन सेतु कैंप का आयोजन किया गया. इसमें श्री मरांडी ने कुष्ठ के लक्ष्ण वाले व्यक्तियों की जांच की और इसकी पहचान के बारे में जानकारी दी.
कहा कि कुष्ठ रोग उपचार से पूर्णत: ठीक हो जाता है. यह छुआछूत की बीमारी नहीं है. इससे ग्रसित व्यक्तियों से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए. मौके पर डाॅ इकबाल खान, डाॅ के उरांव, डाॅ करण कुमार, उत्तम पीयूष, प्रशांत सौरव, अजय कुमार दास, राकेश कुमार, दामोदर वर्मा, चित्रा देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें