Advertisement
देवघर : पुलिस की छड़ी से घायल युवती के मामले में नहीं हुई कार्रवाई
देवघर : पुलिस की छड़ी से चोटिल बिहार अंतर्गत मधेपुरा जिले के झलाड़ी निवासी श्रद्धालु युवती अंजलि कुमारी के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अंजलि अब भी सदर अस्पताल में इलाजरत है. परिजनों के मुताबिक अब तक सही तरीके से उसे होश नहीं आया है. सदर अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक […]
देवघर : पुलिस की छड़ी से चोटिल बिहार अंतर्गत मधेपुरा जिले के झलाड़ी निवासी श्रद्धालु युवती अंजलि कुमारी के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
अंजलि अब भी सदर अस्पताल में इलाजरत है. परिजनों के मुताबिक अब तक सही तरीके से उसे होश नहीं आया है. सदर अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक अब वह थोड़ी-थोड़ी आंख खोलती है, किंतु कुछ नहीं बोल पा रही है.
28 सितंबर की दोपहर में जलार्पण कर निकलने के दौरान अंजलि पुलिस की छड़ी से चोटिल हुई थी. वहीं वह बेहोश होकर गिर गयी थी. मंदिर स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल उसे रेफर किया गया. सदर अस्पताल में भर्ती हुए 24 घंटे बीत गये, किंतु अब तक उसे पूर्ण होश नहीं आया है. परिजन मामले में दोषी पुलिसकर्मी को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. मामले को लेकर परिजन अब डीसी को शिकायत देंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे.
इस संबंध में पूछे जाने पर मंदिर थाना ने बताया कि अब तक उनलोगों को इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. एसडीपीओ के निर्देश पर उनलोगों को जानकारी हुई तो फुटेज जांच किया गया, किंतु फुटेज में उस तरह की कोई घटना नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement