यदुनंदन के घर रखी थी लूट व चोरी की बाइक
Advertisement
चोरी की छह बाइक बरामद पुलिस को देख सरगना फरार
यदुनंदन के घर रखी थी लूट व चोरी की बाइक पुलिस को देखते ही यूसुफ हुआ फरार यूसुफ की तलाश में छापेमारी जारी चितरा : चितरा पुलिस ने जमनीटांड़ गांव के एक घर में छापेमारी कर लूट व चोरी की छह बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरोह के मुख्य सरगना […]
पुलिस को देखते ही यूसुफ हुआ फरार
यूसुफ की तलाश में छापेमारी जारी
चितरा : चितरा पुलिस ने जमनीटांड़ गांव के एक घर में छापेमारी कर लूट व चोरी की छह बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरोह के मुख्य सरगना पुलिस गिरफ्त से अब भी बाहर हैं. थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुरुवार की सुबह करीब चार बजे उन्हें सूचना मिली कि जमनीटांड़ में यदुनंदन वर्मा (पिता-कामदेव महतो) के घर पर बाइक चोर गिरोह का सरगना यूसुफ अंसारी चोरी की बाइक बेचने की नीयत से लाकर रखी गयी है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर छापेमारी के लिए आरोपित यदुनंदन के घर की घेराबंदी की गयी. तलाशी में आंगन से दो बाइक मिली. यदुनंदन भागने का प्रयास कर रहा था कि सशस्त्र बलों के सहयोग से उसे गिरफ्त में लिया गया. इस दौरान आरोपित यदुनंदन से कड़ाई से पूछताछ करने पर लूट व चोरी की चार बाइक मुख्य आरोपित यूसुफ के घर रखे होने की बात बतायी.
यदुनंदन की निशानदेही पर तुलसीडाबर स्थित यूसुफ के घर की तलाशी ली गयी. जहां चार और बाइक खड़ी मिली. मुख्य आरोपित यूसुफ, पुलिस को देखते ही भागने लगा. जिसे पकड़ने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन आरोपित फरार हो गये. इधर, सभी छह बाइक जब्त कर आरोपित यदुनंदन वर्मा को चितरा थाना लाया गया. जहां आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद मधुपुर न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेजा गया.
12 अगस्त को भी नौ बाइक हुई थी बरामद
नौ अगस्त को चितरा-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित कटहरा जंगल के पास अज्ञात अपराधियों ने करामांटांड़ के एक युवक की बिना नंबर की पल्सर बाइक छिनतई की थी. थाना में उसकी सूचना पर पुलिस छापेमारी में जुट गयी थी. 12 अगस्त को पुलिस ने थाना क्षेत्र के तुलसीडाबर व बरमरिया गांव से नौ बाइक बरामद की थी. जिसमें पांच चोरी के निकले थे. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था, जो फिलहाल मधुपुर जेल में हैं. इसके बाद दोबारा गुरुवार को छापेमारी में छह बाइक के साथ एक आरोपित गिरफ्तार किया गया. लेकिन, अबतक पुलिस मुख्य सरगना यूसुफ अंसारी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने कहा कि छापेमारी जारी है. सरगना को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement