Advertisement
ठनठनियां धर्मशाला में किया गया रुद्राभिषेक
देवघर. कांवरिया पथ स्थित ठनठनियां जनसेवा संघ धर्मशाला में रविवार को रुद्राभिषेक किया गया. पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया. इस दौरान काफी संख्या में ठनठनियां जनसेवा संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे. कांवरियों को खिलायी गयी खीर-पूड़ी देवघर : युवा भारत संगठन व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में विलियम्स टाउन […]
देवघर. कांवरिया पथ स्थित ठनठनियां जनसेवा संघ धर्मशाला में रविवार को रुद्राभिषेक किया गया. पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया. इस दौरान काफी संख्या में ठनठनियां जनसेवा संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
कांवरियों को खिलायी गयी खीर-पूड़ी
देवघर : युवा भारत संगठन व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में विलियम्स टाउन के विधु भूषण सरकार रोड के मासव्यापी सेवा शिविर में रविवार को रूट लाइन में कांवरियों के बीच खीर-पूड़ी बांटी गयी. जबकि चलंत सेवा के माध्यम से नंदन पहाड़ से कुमैठा तक कांवरियों को सेवा मुहैया करायी गयी. चलंत सेवा के माध्यम से कांवरियों के बीच दिव्य पेय, पानी, शर्बत आदि का वितरण किया गया.
इसे सफल बनाने में अनुज कुमार त्यागी, डाॅ राकेश कुमार, डाॅ नमिता राकेश, सोमेश दत्त मिश्रा, जेसी राज, जितेंद्र कुमार वर्णवाल, प्रेम कुमार, रीता चौरसिया, वीर बहादुर ठाकुर, सत्येंद्र कुमार, सुमित कुमार, घनश्याम बरनवाल, विक्रम दास, आनंदी वर्णवाल, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, प्रवीण केशरी आदि जुटे हुए हैं.
इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम अलर्ट, ड्रोन, हिलियम बैलून, सीसीटीवी से निगरानी
तीसरी सोमवारी को कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़ को लेकर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, ड्रोन कैमरा, हिलियम बैलून, सीसीटीवी को अलर्ट मोड में रखा गया है. कांवरियों की सुरक्षा के लिए कांवरिया पथ दुम्मा में एक सहित मानसिंघी तट एवं बाबा मंदिर के समीप एक-एक हिलियम बैलून लगाया गया है. ऑन ड्यूटी अधिकारियों, पदाधिकारियों को पल-पल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का आवश्यक निर्देश दिया गया है. किसी प्रकार की परेशानी आदि की जानकारी होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों से संपर्क का स्पष्ट निर्देश भी दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement