Advertisement
अजय बराज से घर-घर जलापूर्ति की बन रही योजना
सारठ : जल संसाधन विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह व कई वरीय अधिकारियों ने अजय बराज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सचिव ने कंट्रोल पैनल, जल की स्थिति, कैनाल दूरी, कंट्रोल रूम की स्थिति, गेट की स्थिति समेत कई जगहों निरीक्षण किया. सचिव ने गेट खुलवा कर भी देखा. कंट्रोल रूम की […]
सारठ : जल संसाधन विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह व कई वरीय अधिकारियों ने अजय बराज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सचिव ने कंट्रोल पैनल, जल की स्थिति, कैनाल दूरी, कंट्रोल रूम की स्थिति, गेट की स्थिति समेत कई जगहों निरीक्षण किया. सचिव ने गेट खुलवा कर भी देखा.
कंट्रोल रूम की मशीन का आधुनिकीकरण करने का निर्देश दिया. कहा कि बराज से पाइपलाइन के जरिये घरों तक पानी भेजने की योजना तैयार हो रही है. सभी अधिकारी व अभियंता बराज पर विशेष नजर रखें. यह बराज सिंचाई के साथ साथ पेयजल के लिए भी काफी उपयोगी होगा. इस दौरान अभियंता प्रमुख हेमंत कुमार, मुख्य अभियंता ब्रजेश चंद्र सिन्हा, सहायक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह, दिलीप मुर्मू, रामानंद ओझा, शुभम कुमार, बराज कर्मी अजय कुमार सिंह, फाल्गुनी सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रभाकर सिंह,सुजीत कुमार, बच्चु सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement