छत से गिरने से टूट गयी थी रमाकांत के जांघ की हड्डी
Advertisement
कृषि मंत्री करायेंगे रमाकांत का इलाज
छत से गिरने से टूट गयी थी रमाकांत के जांघ की हड्डी ऑपरेशन समेत इलाज का पूरा खर्च उठायेंगे कृषि मंत्री सारठ़ : फासियाबाद गांव के रमाकांत झा के इलाज का पूरा खर्च कृषि मंत्री उठायेंगे. शनिवार को बाइक से गांव पहुंचकर मंत्री रणधीर सिंह ने रमाकांत झा और उनके परिजनों से बात की. परिजनों […]
ऑपरेशन समेत इलाज का पूरा खर्च उठायेंगे कृषि मंत्री
सारठ़ : फासियाबाद गांव के रमाकांत झा के इलाज का पूरा खर्च कृषि मंत्री उठायेंगे. शनिवार को बाइक से गांव पहुंचकर मंत्री रणधीर सिंह ने रमाकांत झा और उनके परिजनों से बात की. परिजनों ने बताया कि छत से गिर जाने के कारण रमाकांत की जांघ की हड्डी टूट गयी है. आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है कि हम रमाकांत का इलाज करा सके़ं इस पर मंत्री ने रमाकांत के इलाज में होने वाले खर्च को अपने वेतन के मद से मदद करने का भरोसा परिजनों को दिया़ वहीं मंत्री ने रमाकांत को बेहतर इलाज के लिए अपने साथ रांची ले जाने की भी बात कही़ कहा कि मेरे देखरेख में रमाकांत के जांघ ऑपरेशन होगा़
विदित हो कि रमाकांत झा की असहाय और दयनीय दशा को लेकर प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद मंत्री के संज्ञान में मामला आया. शनिवार को फासियाबाद पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से मंत्री का स्वागत किया. मौके पर कुलदीप झा, अशोक झा, भीम झा, मुकेश झा, प्यारेलाल झा, राजेंद्र झा, गौतम झा, प्रकाश झा, अजीत झा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement