Advertisement
जलसार से नेहरू पार्क में प्रवेश करेंगे कांवरिये
देवघर : श्रावणी मेले का उद्घाटन 27 जुलाई को होगा तथा 28 जुलाई से मेला शुरू हो रहा है. मेले प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त कांवर लेकर सुल्तानगंज से देवघर पहुंचते हैं. उन्हें सुलभ जलार्पण कराने के लिए आम दिन से व्यवस्था पूरी तरह बदल जायेगी. आम दिनों में कम संख्या में भक्तों के […]
देवघर : श्रावणी मेले का उद्घाटन 27 जुलाई को होगा तथा 28 जुलाई से मेला शुरू हो रहा है. मेले प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त कांवर लेकर सुल्तानगंज से देवघर पहुंचते हैं. उन्हें सुलभ जलार्पण कराने के लिए आम दिन से व्यवस्था पूरी तरह बदल जायेगी. आम दिनों में कम संख्या में भक्तों के लिए मानसरोवर ब्रिज से प्रवेश की व्यवस्था होती थी, लेकिन 28 जुलाई से कांवरियों को सामान्य कतार में जाने के लिए अधिक चक्कर लगाना होगा.
कांवरियों को मानसरोवर हनुमान मंदिर के चौक के पहले गली से जलसार पार्क व मत्स्य विभाग होते हुए नेहरु पार्क में प्रवेश कराया जायेगा.
यहां से कांवरियों को क्यू कॉम्प्लेक्स में प्रवेश कराने के उपरांत कॉम्प्लेक्स से जुड़े फूट ओवरब्रिज के माध्यम से मंदिर के संस्कार मंडप तक ले जाया जायेगा. जहां फेरी लगाने के पश्चात स्टील ब्रिज के माध्यम से गर्भ गृह तक भेजने की व्यवस्था जारी रहेगी. वहीं कांवरियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में कतार की व्यवस्था के लिए जसीडीह के कुमैठा स्टेडियम तक तैयारी की जा रही है. इसके लिये पूरे रूट लाइन में पंडाल लगाये जा रहे हैं. वहीं कांवरियों की सुरक्षा के लिए दिन रात दंडाधिकारी व पुलिस बल के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
शीघ्रदर्शनम् के लिए लगेंगे पांच सौ रुपये
कम समय में जलार्पण करने वालों के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था की गयी है. शीघ्रदर्शनम् कूपन का शुल्क पांच सौ रुपये रखा गया है.
मंदिर से सटे जन सुविधा केंद्र में शीघ्रदर्शनम कूपन के लिए 10 काउंटर संचालित करने की व्यवस्था की गयी है, लेकिन कूपन भक्तों को सीधे लेने की अनुमति नहीं है. कूपन लेने के लिए भक्तों को अपने पुरोहित से संपर्क करना होगा. पुरोहित कांवरियों के नाम से फाॅर्म भर कर जमा करायेंगे. उसके बाद कूपन लेकर कांवरियों को देंगे. वहीं इस व्यवस्था को रविवार व सोमवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement