अंधरीगादर ओपी हो गया है चालू, जगदीशपुर ओपी का भी होगा शुभारंभ
Advertisement
बैद्यनाथधाम ओपी में होंगे आठ वार्ड के 41 मुहल्ले
अंधरीगादर ओपी हो गया है चालू, जगदीशपुर ओपी का भी होगा शुभारंभ देवघर : देवघर शहर में नगर व कुंडा थाना क्षेत्र के आठ वार्ड के 41 मुहल्लों को मिला कर नया बैद्यनाथधाम ओपी (चौकी) बनाया गया है. मुख्यालय से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है तथा इसके आलोक में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने आदेश […]
देवघर : देवघर शहर में नगर व कुंडा थाना क्षेत्र के आठ वार्ड के 41 मुहल्लों को मिला कर नया बैद्यनाथधाम ओपी (चौकी) बनाया गया है. मुख्यालय से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है तथा इसके आलोक में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. बैद्यनाथधाम ओपी के लिए जगह की तलाश चल रही है. जगह मिलते ही नये बैद्यनाथधाम ओपी का उद्घाटन कर दिया जायेगा. इसके अलावा जसीडीह थाना क्षेत्र के नौ पंचायत के 113 गांव को मिला का नया अंधरीगादर ओपी बनाया गया है. वहीं मधुपुर थाना क्षेत्र के आठ पंचायत के 93 गांवों को मिला कर नया जगदीशपुर ओपी बनाया गया है. अंधरीगादर ओपी तो चालू हो चुका है.
जगदीशपुर ओपी भी शीघ्र ही चालू हो जायेगा. जगदीशपुर ओपी के लिए जगह चिह्नित हो चुकी है. तीनों ओपी के खुलने से संबंधित इलाके के लोगों को सहूलियत होगी. पहले तीनों इलाके के लिए थाना दूर होता था. इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा ओपी खोला गया. बाद में इसे थाना का भी रूप दिया जा सकता है. तीनों ओपी प्रभारियों की जबावदेही अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था संधारण की होगी. तीनों ओपी के प्रभारी ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर कार्रवाई के लिए नगर, जसीडीह व मधुपुर थाना प्रभारी को अनुशंसा करेंगे. अपने-अपने क्षेत्र में होनेवाली घटना के लिए ओपी प्रभारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे.
बैद्यनाथधाम ओपी में होंगे ये वार्ड व मुहल्ले
वार्ड-9 हिरना: महावीर कॉलोनी, सत्संग नगर, गुलीपाथर, बसमता, हिरना
वार्ड-10 गुगलीडीह कोरियासा: सत्संग नगर, कल्याणपुर अंश, सत्संग कॉलोनी, देवनाडीह, नारायण कॉलोनी, बसमता अंश, गुगलीडीह, कोरियासा
वार्ड-11 पुरनदाहा: कल्याणपुर आरएस बोस रोड, पुरनदाहा, पुरनदाहा बाइपास रोड
वार्ड-27 बंधा: बंधा अंश, बीच करनीबाग अंश, हाथी पहाड़
वार्ड-28 करनीबाग: करनीबाग अंश, बसंत कुमार रोड, कुष्ठाश्रम रोड, सुंदरबांध रोड, शस्त्रीनगर, माली टोला, जागृति नगर, कालीरखा, शहीद आश्रम रोड, दुमका रोड
वार्ड-32 श्याम कीर्तन मंडल: राजेंद्र प्रसाद रोड, सुंदरलाल मिश्रा रोड, चांदकोठी, रेलवे कॉलोनी हरिजन कॉलोनी, श्याम कीर्तन मंडल एसएसएम जालान रोड (महाराज टोला से बाजला चौक), कास्टर टाउन, मालगोदाम रोड, बिहारी लाल चक्रवर्ती रोड
वार्ड-33 बरियारबांधी: राजेंद्र प्रसाद रोड अंश, सुशीला रोड बरियारबांधी, बंपास टाउन कानीजोर
वार्ड-34 चितोलोढ़िया: देवसंघ, चितोलोढ़िया, भंडारकोला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement