देवघर : भारत गैस एजेंसी के गोदाम में लूटकांड के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. मामले में एक अपराधी सहित घटना में प्रयुक्त पिस्तौल पुलिस ने बरामद कर लिया है. लूटे गये रुपये तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. फिलहाल मामले में पुलिस के कोई अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. घटना में प्रयोग की गयी बाइक से मिलती-जुलती एक ब्लू अपाची पुलिस ने शुक्रवार काे ही बरामद की थी. बरामद बाइक से ही लूटकांड को अंजाम देने अपराधी घटनास्थल पहुंचे थे,
इसके लिए गैस गोदाम कर्मियों को बुलाकर दिखाया गया. गैस गोदाम कर्मियों द्वारा अपाची बाइक पहचान की गयी या नहीं, यह मामला गोपनीय है. इस बारे में भी पुलिस कुछ नहीं बता रही है. लूट की रकम बरामद करने व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देवघर पुलिस की अलग-अलग टीम छापेमारी में जुटी है.
बैजनाथपुर-कुंडा बाइपास रोड पर नगर थानांतर्गत खोरादह में स्थित भारत गैस एजेंसी (मोडर्न इंटरप्राइजेज) के गोदाम से चार अपराधियों ने मंगलवार संध्या 5:40 बजे पिस्तौल का भय दिखाकर 352470 रुपये लूट लिये थे. मामले को लेकर गैस गोदाम कैशियर सारवां थाना क्षेत्र के नकटी गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के बयान पर नगर थाना में लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में ब्लू व सफेद-लाल टीवीएस अपाची बाइक पर पहुंचे चार अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि सहयोगी कैलाश कुमार उर्फ गुड्डू के साथ दिन भर के सेल का पैसा मिलान कर रहे थे, तभी हाथ में पिस्तौल चमकाते हुए चार अपराधी दीवार फांदकर अंदर घुसे. कनपट्टी पर दोनों को पिस्तौल सटाकर अपराधियों ने टेबुल के दराज से सारे पैसे निकाल लिया और फरार हो गये.