मधुपुर: गोड्डा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अंसारी इस बार खलासी मुहल्ला स्थित मध्य विद्यालय समय पर नहीं पहुंच पाये. जिस कारण मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके.
बताया जाता है कि चुनाव के दौरान वह विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों में भ्रमण कर रहे थे. शाम चार बजे तक वे मधुपुर के खलासी मुहल्ला स्थित बूथ तक नहीं पहुंच सके. जबकि उनके इंतजार में समर्थक बूथ में मौजूद थे. प्रत्याशी के अपने ही क्षेत्र में वोट नहीं डाल पाना चर्चा का विषय रहा.