देवघरः देवघर नगर निगम स्थित वार्ड संख्या चार की स्थिति नारकीय है. आंबेडकर नगर, विलियम्स टाउन, रानी कोठी, रिफ्यूजी कॉलोनी आदि मुहल्लों में नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है.
न ही मुहल्ले में नियमित कूड़ा-कचरा का उठाव हो रहा है. मुहल्ले का नाला भी कूड़े-कचरा की वजह से जाम हो गया है. लोगों को हर वक्त सड़ांध की बू का सामना करना पड़ता है. वार्ड के पार्षद सुमन पंडित भी देवघर नगर निगम प्रशासन को कई दफा मौखिक एवं लिखित में शिकायत किया है. बावजूद अबतक नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है.
विभागीय बदइंतजामी से तंग आकर मुहल्ले वाले भी गोलबंद होने लगे हैं. जल्द सफाई नहीं होने पर पार्षद सहित मुहल्ले के लोगों ने सड़क पर उतरने की बात कही. इससे पूर्व क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए वार्ड पार्षद ने वीर कुंवर सिंह चौक पर आमरण-अनशन भी किया था. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सहायक अभियंता समीर सिन्हा ने एक सप्ताह के अंदर सफाई करने का आश्वासन दिया था. बावजूद हालात जस के तस हैं.