33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार गुलजार रहेगा मिट्टी का बाजार

मधुपुर: दीपावली को लेकर कुम्हारों में उत्साह का माहौल है. चीनी उत्पाद का विरोध होने से भी कुम्हारों में अच्छी आमदनी की आस जगी है. वे लोग पूरे परिवार के साथ मिलकर दीपावली में बिक्री के लिए खिलौना, दीया एवं अन्य सामान तैयार में जुटे हुए हैं. शहर के कुम्हारटोली, भेड़वा, गोंदलीटांड़, जमुनियाटांड़, मचवाटांड़, टिटिहियाबांक, […]

मधुपुर: दीपावली को लेकर कुम्हारों में उत्साह का माहौल है. चीनी उत्पाद का विरोध होने से भी कुम्हारों में अच्छी आमदनी की आस जगी है. वे लोग पूरे परिवार के साथ मिलकर दीपावली में बिक्री के लिए खिलौना, दीया एवं अन्य सामान तैयार में जुटे हुए हैं.
शहर के कुम्हारटोली, भेड़वा, गोंदलीटांड़, जमुनियाटांड़, मचवाटांड़, टिटिहियाबांक, गुनियासोल, बदिया आदि जगहों में इन सामानों का निर्माण जोर-शोर से हो रहा है. पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस बार बेहतर बिक्री की संभावना है. बताया कि मिट्टी का छोटा दीया 30 रुपये सैकड़ा और बड़ा दीया 80-100 रुपये सैकड़ा बेचा जा रहा है.

यहां के बने मिट्टी के खिलौने व अन्य सामान बिहार, ओड़िशा, यूपी समेत अन्य राज्यों में भेजा जाता है. सामान को खरीदने के लिए खरीदार पहले से ही कुम्हारों के घरों में पहुंचे रहते हैं. बिजय पंडित, कोदो पंडित, कामदेव पंडित ने बताया कि इस बार मिट्टी के दीया आदि की मांग काफी बढ़ी हुई है. बताया कि पिछले कई सालों से स्वदेशी सामान के बाजार में मंदी रही है. इस कारण परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था. इसका मुख्य कारण चीनी सामान है. बताया कि दीपावली को ध्यान में रखते हुए पिछले चार माह से सामान तैयार करने में जुट जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार लोगों में स्वदेशी सामान खरीदने को लेकर खासा उत्साह है. इस बार अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है. वहीं शहर के गांधी चौक पर पटाखे व खिलौने की दुकान सज रही है. आकर्षक विद्युत झालर से भी दुकानें सजने लगी हैं. साथ ही धनतेरस को लेकर बर्तन, इलेक्ट्रानिक व जेवर की दुकान भी सज-धजकर तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें