रघुवर सरकार के 1000 दिन पूरे, उपराजधानी दुमका में होगा समारोह
Advertisement
सिदो-कान्हू की धरती से आज राजनाथ देंगे संताल को 3185 करोड़ की योजना की सौगात
रघुवर सरकार के 1000 दिन पूरे, उपराजधानी दुमका में होगा समारोह दुमका : संतालपरगना सिदो-कान्हो की धरती पर शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का आगमन हो रहा है. उनके आगमन की तैयारी को लेकर दुमका एयरपोर्ट व पूरा दुमका शहर सज-धज कर तैयार है. वे रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के […]
दुमका : संतालपरगना सिदो-कान्हो की धरती पर शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का आगमन हो रहा है. उनके आगमन की तैयारी को लेकर दुमका एयरपोर्ट व पूरा दुमका शहर सज-धज कर तैयार है. वे रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के समापन समारोह में शिरकत करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ संताल के छह और एक जिला गिरिडीह को 3185 करोड़ की योजना की सौगात देंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.
कार्यक्रम स्थल दुमका एयरपोर्ट परिसर को एसपीजी की टीम ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, समाज कल्याण मंत्री डा लोइस मरांडी सहित सभी मंत्री व सांसद व विधायक दुमका आ रहे हैं. दुमका, देवघर, साहेबगंज व गिरिडीह में करीब 1304 करोड़ की 24 सड़क योजनाअों का शिलान्यास करेंगे. सारी योजनाएं पथ निर्माण विभाग की है. इसके अलावा 139 करोड़ की ग्रामीण सड़कों का भी शिलान्यास किया जायेगा. ग्रामीण सड़कों का निर्माण भी होना है.
गरीब कल्याण मेला का भी आयोजन : इस अवसर पर यहां गरीब कल्याण मेला भी आयोजित हो रहा है, जिसमें संताल परगना के छह जिले दुमका, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ एवं जामताड़ा के अलावा गिरिडीह जिले के लाभुक भी शामिल होंगे.
सिदो-कान्हू की धरती…
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के 50 स्टॉल के जरिये लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुद्रा योजना के तहत परिसपंति वितरित की जायेगी, जबकि सखी मंडल के बीच क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराया जायेगा.
सज-धज कर तैयार उपराजधानी : केंद्रीय गृहमंत्री के साथ-साथ अन्य अतिथियों के स्वागत के लिए उपराजधानी दुमका को दुल्हन की तरह सजाया गया है. हर चौक-चौराहों को बैनर व होर्डिंग से पाट दिया गया है, वहीं शहर कही खुबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्य कराये गये है. हवाई अड्डा जाने वाले मार्ग में जगह-जगह साइनेज लगवाया गया है. सड़क के दोनो ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री रघुवर दास की तस्वीरों वाले बोर्ड लगवाये गये हैं.
पोल पर रंगबिरंगी स्पाइरल लाइट होर्डिंग-बैनर से पटा शहर
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एसपीजी के घेरे में है कार्यक्रम स्थल
2 लाख वर्गफीट में बनाया गया है विशाल पंडाल, 50 हजार लोगों के बैठने का है इंतजाम
1304 करोड़ की लागत से संताल परगना में 24 सड़कों का होगा शिलान्यास, 481 किमी सड़क का काम होगा
50 स्टॉल लगा कर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 30 हजार लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का होगा वितरण
सुर्खियों में आज रहेगी मयुराक्षी नदी, राज्य के सबसे लंबे पुल की रखी जायेगी आधारशिला
मुख्य कार्यक्रम मयुराक्षी नदी के किनारे दुमका एयरपोर्ट पर होगा. एयरपोर्ट से मयुराक्षी की रणमिक वादियां साफ झलकती है. इसी मयुराक्षी नदी पर 194 करोड़ रुपये की लागत से राज्य का सबसे लंबा पुल बनेगा. मयुराक्षी नदी पर बनने वाले इस पुल से तीन दर्जन से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा तथा लाखों की आबादी लाभान्वित होगी. यह पुल दुमका के कुमड़ाबाद से मसलिया के मकरमपुर को जोड़ेगा. इससे मसलिया के उन इलाकों की शहर से दूर लगभग 12 किलोमीटर घट जायेगी.
मयुराक्षी तसर बनेगा दुमका की पहचान
मयुराक्षी ब्रांड के सिल्क वस्त्रों के उत्पाद भी इस समारोह में लांच होंगे. अब तक बड़े तादाद में तसर सिल्क उत्पादन करने वाले इस क्षेत्र में सिल्क धागे की रीलिंग व कपड़े के निर्माण की पहल नहीं हुई थी. डीसी मुकेश कुमार ने इसके लिए पहल की और सरैयाहाट कलस्टर में मयुराक्षी ब्रांड के नाम से कपड़े तैयार कराने की पहल की. इस मयुराक्षी ब्रांड के लोगो से लेकर प्रिंट, डिजाइन, कलर, पैटर्न आदि के कार्य दुमका के ही लोग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement