17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल से बाबाधाम आयी कार गायब

देवघर: पश्चिम बंगाल में रहने वाले बिहार अंतर्गत छपरा निवासी एक व्यक्ति द्वारा आसनसोल से किराये पर लाये एक बिना नंबर की स्वीफ्ट कार को उसी के परिचित तीन युवकों ने फिल्मी अंदाज में गायब कर दिया. जानकारी हो कि उक्त कार को पीएन पांडेय ने देवघर के लिए 3500 रुपये में किराये पर लिया […]

देवघर: पश्चिम बंगाल में रहने वाले बिहार अंतर्गत छपरा निवासी एक व्यक्ति द्वारा आसनसोल से किराये पर लाये एक बिना नंबर की स्वीफ्ट कार को उसी के परिचित तीन युवकों ने फिल्मी अंदाज में गायब कर दिया. जानकारी हो कि उक्त कार को पीएन पांडेय ने देवघर के लिए 3500 रुपये में किराये पर लिया था और सपरिवार पूजा करने रविवार शाम करीब सात बजे यहां पहुंचे. मंदिर इलाके में एक होटल में कमरा लेकर वे लोग रुके थे और चालक आसनसोल के वर्णपुर धर्मपुर डेंगाल निवासी शेख कुर्बान को भी उसी होटल के दूसरे कमरे में ठहराया. रात करीब 10:30 बजे पीएन पांडेय के तीन पूर्व परिचित युवक भी मिलने के लिए बिहार से पहुंचे थे.

आपस में वे लोग कमरे में बातचीत कर रहे थे. इसी बीच पीएन पांडेय के परिजनों ने चालक को जगाया व उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बात कही. उन युवकों में से एक अजय भी परिजनों के साथ पीएन पांडेय को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उन्हें भरती कराने के बाद अजय के साथ चालक लौट रहा था. उसी क्रम में टावर चौक के आगे इंतजार कर रहे अपने दो साथियों को गाड़ी पर बैठाने के बाद चालक को जबरन ड्राइविंग सीट से पीछे कर दिया. इसके बाद उसे एनएच पकड़ाने कहा और शांत रहने की धमकी दी.

चकाई के आगे एक जोरिया के पुल के पास सुनसान स्थल पर चालक कुर्बान को उतारकर वे लोग गाड़ी लेकर आगे बिहार के रास्ते में फरार हो गए. किसी तरह वहां से चालक देवघर लाैटा और अपने मालिक को घटना की जानकारी दी. आसनसोल से उसके मालिक अपने परिचितों के साथ देवघर पहुंचे. इसके बाद मामले की शिकायत देने चालक के साथ वे लोग नगर थाना आए. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस पीएन पांडेय व उनके परिजनों को थाना बुलाकर पूछताछ कर रही है. पूछे जाने पर नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि स्वीफ्ट कार गायब होने की शिकायत मिली है. पूछताछ में पता चला है कि आपसी लेनेदेन के मामले में पीएन पांडेय के परिचितों ने कार गायब किया है. गायब कार बरामदगी का प्रयास चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें