14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन: ग्रामीणों के बीच बंटे सफेद कार्ड, श्रम मंत्री ने कहा अंतिम व्यक्ति तक विकास का लक्ष्य

मधुपुर: कृषि सभागार में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार, प्रमुख बबीता देवी, कार्यपालक दंडधिकरी राजेंद्र गुप्ता व बीडीओ रश्मि रंजन ने संयुक्त रूप से किया. प्रखंड के गडिया, चरपा, धमनी, साप्तर, गोविंदपुर आदि पंचायत के ग्रामीणों के बीच सफेद राशन […]

मधुपुर: कृषि सभागार में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार, प्रमुख बबीता देवी, कार्यपालक दंडधिकरी राजेंद्र गुप्ता व बीडीओ रश्मि रंजन ने संयुक्त रूप से किया. प्रखंड के गडिया, चरपा, धमनी, साप्तर, गोविंदपुर आदि पंचायत के ग्रामीणों के बीच सफेद राशन कार्ड का वितरण किया गया.

मंत्री ने कहा कि जिन ग्रामीणों को राशन कार्ड नहीं मिला है, ऐसे लोगों को केराेसिन तेल की आपूर्ति सफेद राशन कार्ड से होगी. गांव गांव तक प्रत्येक योजनाओं काे पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है, और इसका लाभ समाज के हर वर्ग को पहुंचाने के तत्पर है. गांव में सड़क निर्माण, पुल व पुलिया आदि विकास योजनाओं का कार्य किया गया है, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.

इस अवसर पर एमओ हरेंद्र कुमार, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, डा. रंजन झा, भाजपा प्रखंड महामंत्री राधे राणा, उपाध्यक्ष अजय भैया, नकुल रवानी, मुखिया सुशील सिंह, प्रवीण कुमार, मकबुल अंसारी, अशोक राजहंस, शिबु राय, अर्जुन यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें