इससे पहले मंगलवार को मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कंगड़ो से पूछताछ के लिए उदय राय व उसके भाई इंद्रजीत समेत पांच को हिरासत में लिया है. उदय भाजपा का कार्यकर्ता बताया जाता है. एसपी ए विजयालक्ष्मी के निर्देश पर सभी को हिरासत में लिया गया है व एसपी खुद इन लोगों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कॉल डिटेल में जिस नंबर से धमकी मिली थी, उसी नंबर से उदय के नंबर पर बातचीत का खुलासा होने के बाद पुलिस सोमवार की मध्य रात्रि को कंगड़ो गांव पहुंची थी. लेकिन किसी ने रात को दरवाजा नहीं खोला व पुलिस से नोक-झोंक भी की. मंगलवार दोपहर में जब पुलिस दोबारा पहुंची तो घर वालों से काफी नोक-झोंक हुई. इसके बाद पुलिस ने उदय व उसके भाई समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें दो महिलाएं भी हैं.
बताया जाता है कि पूछताछ में उदय ने कहा कि उनके घर वालों को भी उसी नंबर से 28 जुलाई को धमकी मिली थी, जिस नंबर से मंत्री को धमकी मिली है. मामले में पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय ने पूछताछ के बाद दो महिलाओं समेत तीन को छोड़ दिया गया. इंद्रजीत व उदय को थाना में ही रोका गया है. वहीं पुलिस की दूसरी टीम मारगोमुंडा थाना क्षेत्र में आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है. फिलहाल मामले में एसपी व अन्य अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है.