33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 सदस्यों के क्षेत्र में खर्च होगी राशि

खुशखबरी . नोक-झोंक के बीच जिप की बैठक में 3.72 करोड़ की योजनाओं पर लगी मुहर केवल 13 नहीं, सभी 25 सदस्यों के क्षेत्र में चयन होगी योजना डीपीसी की तर्ज पर योजना करने का विरोध देवघर : बुधवार को डीडीसी के आग्रह पर विकास भवन में जिला परिषद की विशेष बैठक बुलायी गयी. बैठक […]

खुशखबरी . नोक-झोंक के बीच जिप की बैठक में 3.72 करोड़ की योजनाओं पर लगी मुहर
केवल 13 नहीं, सभी 25 सदस्यों के क्षेत्र में चयन होगी योजना
डीपीसी की तर्ज पर योजना करने का विरोध
देवघर : बुधवार को डीडीसी के आग्रह पर विकास भवन में जिला परिषद की विशेष बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने की. करीब एक घंटे तक चली बैठक में नोक-झाेंक के बीच 3.72 करोड़ रुपये की योजना के चयन के लिए सहमति दी गयी. बैठक शुरु होते ही पूर्व में डीपीसी से पारित अनटायड फंड की योजना केवल 13 सदस्यों के क्षेत्र से चयन करने पर बहस हुई. पूर्व जिप अध्यक्ष किरण कुमारी समेत जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कु, आलमगीर अंसारी, इमरान अंसारी ने जिला परिषद पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले डीपीसी की बैठक में जो योजनाएं चयन हुई,
उसे पहले जिला परिषद से पारित करना था. जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी बनती है कि सभी सदस्यों को साथ लेकर चलते हुए पहले प्रत्येक 25 क्षेत्र से योजना सूचीबद्ध कर पूरे जिले की योजना डीपीसी की बैठक में खुद प्रस्तुत करें. इससे संपूर्ण जिले का विकास होगा. किरण कुमारी व कविता चौधरी ने बैठक में कहा कि 3.72 करोड़ की राशि में भी डीपीसी के तर्ज पर योजनाएं चयन नहीं होने दिया जायेगा, बल्कि सभी 10 प्रमुख समेत 35 सदस्यों के क्षेत्र में बराबर योजनाएं ली जाये. आखिर प्रमुख भी जिप के पदेन सदस्य हैं, तभी संपूर्ण जिले का विकास होगा. इस आपत्ति के बाद जिप सदस्य बलवीर राय, अबु अख्तर समेत कई सदस्यों ने सभी 25 जिप सदस्यों के क्षेत्र में बराबर योजनाओं का चयन व राशि खर्च करने पर सहमति जतायी. उसके बाद मामला शांत हुआ व बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3.72 करोड़ रुपये 25 जिप सदस्यों के क्षेत्र में पेयजलापूर्ति, चापानल व एलइडी स्ट्रीट में बराबर-बराबर खर्च की जायेगी. एक माह के अंदर सभी 25 सदस्य अपने-अपने क्षेत्र से 14.90 लाख की योजनाओं की सूची देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें