29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा की मौत से फूटा गुस्सा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

मधुपुर: शहर के कॉलेज रोड में सोमवार को दसवीं की छात्रा पम्मी कुमारी (15) की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी. वह कोचिंग से लौट रही थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर मधुपुर-मारगोमुंडा पथ को घंटों जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए ट्रक […]

मधुपुर: शहर के कॉलेज रोड में सोमवार को दसवीं की छात्रा पम्मी कुमारी (15) की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी. वह कोचिंग से लौट रही थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर मधुपुर-मारगोमुंडा पथ को घंटों जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए ट्रक व मारगोमुंडा थाने की पुलिस जीप को भी क्षति पहुंचायी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मछुवाटांड की रहने वाली पम्मी नया बाजार मोहल्ले से कोचिंग कर अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ अलग-अलग साइकिल से कॉलेज रोड होते हुए घर लौट रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा की ओर से आ रहे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 41एफ/0087 की चपेट में आ गयी. ट्रक के पिछले चक्के के अंदर उसका सिर आ गया.

जिससे उसका सिर पूरी तरह से कुचलकर क्षत विक्षत हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पम्मी कॉलेज रोड स्थित अंची देवी सरार्फ बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा थी.

घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में कॉलेज छात्र संघ के नेताओं व विभिन्न मुहल्लों के लोगों ने घटना स्थल पर जमा होकर जमकर बवाल काटा. इस दौरान भगदड़ भी हो गयी. जिसके कारण कई दुकानदारों ने धड़धड़ अपना शटर गिरा दिया. आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिए मधुपुर के अलावा मारगोमुंडा व बुढ़ैय पुलिस पिकेट से जवानो को मंगाया गया.

हालांकि सावन की सोमवारी होने के कारण अनुमंडल में कोई भी वरीय अधिकारी मौजूद नहीं थे. घटना की सूचना मिलने पर तीन घंटे बाद देवघर से कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार पहुंचे. लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इस दौरान मृत छात्रा के परिजन भी पहुंच गये थे. जिनका रो रोकर बुरा हाल था. वह अमर सरार्फ की बड़ी पुत्री थी. बताया जाता है कि सावन की सोमवारी को लेकर उसने व्रत कर रखा था. घटना से स्कूल की छात्राओं समेत आसपास के इलाको में शोक की लहर है.

मौके पर सरकार की ओर से मिलने वाली राशि 20 हजार रुपये सीआई ने दिए. मौके पर नप अध्यक्ष संजय यादव, मारगोमुंडा एसआइ जयदेव पहान तिर्की, एसआइ संतोष कुमार झा, एएसआइ एलके सिंह, जमशेद आलम, अरविंद यादव, मोती सिंह, विनोद यादव, अवनी भूषण, अमित राणा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें