24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेशकों को दी गयी तकनीकी जानकारी

देवघर: भारत सरकार के वित्त मंत्रलय के अंतर्गत इंस्टीटय़ूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया तथा लायंस क्लब ऑफ देवघर बैद्यनाथधाम के संयुक्त प्रयास से होटल यशोदा के सभागार में निवेशक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शहर के दर्जनों की संख्या में निवेशकों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर एमसीए (मिनिस्ट्री ऑफ कंपनी अफेयर) […]

देवघर: भारत सरकार के वित्त मंत्रलय के अंतर्गत इंस्टीटय़ूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया तथा लायंस क्लब ऑफ देवघर बैद्यनाथधाम के संयुक्त प्रयास से होटल यशोदा के सभागार में निवेशक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसमें शहर के दर्जनों की संख्या में निवेशकों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर एमसीए (मिनिस्ट्री ऑफ कंपनी अफेयर) भारत सरकार के रीजनल निदेशक डॉ नवरंग सैनी, आइसीएसआइ के चेयरमैन अरूण खंडेलिया, आइसीएसआइ के पोस्ट चेयरमैन अंजन कुमार राय आदि ने बारी-बारी से निवेशकों को निवेश संबंधी तकनीकी जानकारी दी. इसके उपरांत निवेशकों द्वारा किये गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये. सभी निवेशकों को जानकारी दी गयी कि भारत सरकार के वेबसाइट पर प्राय: सभी कंपनियों से संबंधित जानकारियां उपलब्ध हैं. किसी भी संस्था या फंड में निवेश करने से पहले उन पर अवश्य गौर फरमायें.

ताकि भविष्य में आपकों किसी तरह की कोई समस्या न हो. इस अवसर पर लायंस क्लब देवघर वैद्यनाथधाम शाखा के अध्यक्ष उदय शंकर झा, डॉ सुभाष चौधरी, डॉ रमण कुमार, आलोक मिश्र, दिलीप झा, श्याम गुप्ता(चेयरमेन मेंबरशिप), उपाध्यक्ष एचडी मिश्र व विकास जायसवाल, राजीव मुंदड़ा सहित दर्जनों की संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पीआरओ संजय टिबड़ेवाल कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें