12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवीपुर में शराबबंदी की मांग, घर में घुस कर महिलाओं ने नष्ट की सैकड़ों लीटर शराब

देवीपुर: थाना क्षेत्र के कसाठी गांव में महिला समिति की अध्यक्ष डोली देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने अवैध रूप से चल रहे शराब के धंधे के खिलाफ अभियान चलाया. महिलाओं ने अवैध शराब बना रहे लोगों के घर में अचानक धावा बोल दिया व घर में पॉलिथीन बैग व बोतल में रखे शराब […]

देवीपुर: थाना क्षेत्र के कसाठी गांव में महिला समिति की अध्यक्ष डोली देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने अवैध रूप से चल रहे शराब के धंधे के खिलाफ अभियान चलाया. महिलाओं ने अवैध शराब बना रहे लोगों के घर में अचानक धावा बोल दिया व घर में पॉलिथीन बैग व बोतल में रखे शराब को नष्ट कर दी.

इस दौरान अवैध रूप से शराब बनाने वाले लोगों ने पहले तो घरों में ताला बंद कर दिया, फिर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. इसकी सूचना देवीपुर पुलिस को भी दी गयी. सभी महिलाओं ने लोगों से अवैध रूप से शराब बनाने से बाज आने को कहा.

महिलाओं ने कहा कि शराब की लत में आकर युवा पीढ़ी बरबाद हो रही है. रोजाना घरों में झगड़ा हो रहा है. शराब के नशे में पति महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं. महिलाओं ने आह्वान किया कि जब तक गांव में पूरी तरह शराब नहीं बंद हो जाती है तब तक अभियान चालू रहेगा.
पुलिस की कार्यशैली पर भी उठ रहे सवाल : पहले भी देवीपुर में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ हो चुका है. भारी मात्रा में शराब भी बरामद किये गये थे. इसके बाद भी कई गांवों में इस धंधे में संलिप्त लोग चोरी-छिपे अवैध रूप से शराब बना रहे हैं. पुलिस की कार्यशैली से नाराज महिलाओं को आगे आना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें