ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग 70 मनरेगा मजदूरों को हुए मजदूरी भुगतान की राशि केसीसी ऋण के खाते में जमा कर दी गयी है. पूछने पर बैंक प्रबंधक द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. प्रबंधक ने कहा कि बैंक अपने नियम पर चलेगा. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी सारठ व एसडीओ मधुपुर से भी की थी. लेकिन गुरुवार को गुस्सा उबल पड़ा.
Advertisement
आक्रोश:मजदूरों के खाते से राशि केसीसी ऋण में जमा करने का आरोप, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
सारठ: सिमरा मोड़ बैंक के शाखा प्रबंधक पर मनरेगा मजदूरों के खाते से राशि कटौती कर बकाया ऋण के खाते में जमा करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सारठ- मुधुपर मुख्य मार्ग के सिमरा मोड़ के पास जाम कर यातायात बाधित कर दिया. मजदूरों व ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधन के […]
सारठ: सिमरा मोड़ बैंक के शाखा प्रबंधक पर मनरेगा मजदूरों के खाते से राशि कटौती कर बकाया ऋण के खाते में जमा करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सारठ- मुधुपर मुख्य मार्ग के सिमरा मोड़ के पास जाम कर यातायात बाधित कर दिया. मजदूरों व ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधन के रवैये के खिलाफ आक्रोश जताया व बैंक प्रबंधक की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी.
जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एनडी राय एएसआइ ललन कुमार, अकील अहमद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व समझा-बुझा कर जाम हटवाया. थाना प्रभारी ने शाखा प्रबंधक से बात कर मनरेगा मजदूरों की समस्या का निराकरण की बात कही. इस पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि जिनके नाम से ऋण है उनके खाते में ही राशि जमा की गयी है. ऐसे लोग अपने केसीसी खाते से पैसा निकाल सकते हैं. शाखा प्रबंधक ने थाना प्रभारी से कहा कि कुछ लोग बैंक में अनावश्यक मजमा बना कर दबाव देकर गलत कार्य कराना चाहते हैं. ऐसा नहीं करने पर मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है.
कहते हैं शाखा प्रबंधक
जिन जिन मनरेगा मजदूरों के खाते से राशि की कटौती हुई है वे अपनी समस्या आकर बतायें. वे अपनी राशि केसीसी खाताा से निकासी कर सकते हैं. कुछ बिचौलिया किस्म के लोग मनगढ़ंत आरोप लगा कर दबाव बनाना चाहते हैं. बैंक अपने नियम पर चलती है. दुर्व्यवहार का आरोप निाराधार है.
राजीव कुमार निराला, शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement