20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन वर्षों में बिहार व झारखंड में देवघर जिले से सबसे ज्यादा 20 नयी ट्रेनों का परिचालन

वर्ष 2020 में गोड्डा स्टेशन का उद्घाटन हुआ. पहली बार इस इलाके में ट्रेन की सिटी बजी और तीन वर्षों में ही अकेले गोड्डा स्टेशन से 11 ट्रेनें खुल रही हैं. गोड्डा स्टेशन से देश के चार राजधानी दिल्ली, कोलकाता, पटना व रांची तक जाने वाली ट्रेनें खुल रही हैं.

देवघर : रेलवे के क्षेत्र के विकास की बात की जाये, तो देवघर जिला बिहार-झारखंड में अव्वल है. रेलवे के अनुसार, पिछले तीन वर्षों के दौरान बिहार व झारखंड में सबसे ज्यादा 20 नयी ट्रेनों का परिचालन देवघर जिले से शुरू हुआ है. इसमें मुख्य रूप से देवघर, जसीडीह व मधुपुर रेलवे स्टेशन है, जहां से इन नयी ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है. रेलवे से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, तीन वर्षों में सबसे ज्यादा ट्रेन जहां से चालू हुई है, उनमें पहले स्थान पर देवघर, दूसरे स्थान पर पटना, तीसरे स्थान पर रांची, चौथे स्थान पर मुजफ्फरपुर व पांचवें स्थान पर मधुबनी है. तीन वर्षों के दौरान देवघर, मधुपुर व जसीडीह स्टेशन से पुणे, गोवा, अगरतल्ला, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद, हावड़ा व पटना के लिए सीधी ट्रेनें खुल रही है. जल्द ही देवघर से पूर्वोत्तर को जोड़ने के लिए दूसरी ट्रेन देवघर से डिब्रूगढ़ तक शुरू होने वाली है. तीन वर्ष पहले देवघर व जसीडीह से रांची को छोड़ एक भी लंबी दूरी की ट्रेन नहीं खुलती थी. इस दौरान जसीडीह स्टेशन पर दूरंतो एक्सप्रेस व वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव भी शुरू हुआ. दूरंतो व अहमदाबाद एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को तो धनबाद लाइन से रूट बदलकर जसीडीह से चालू कराया गया है. जसीडीह से पुणे, गोवा, अगरतल्ला, चेन्नई, बेंगलुरु व दिल्ली के लिए सीधी ट्रेनें खुलने से संताल परगना के छात्रों, रोगी, मजदूर सहित नौकरी करने वालों को काफी सुविधा हो रही है.

गोड्डा स्टेशन का उद्घाटन होते ही 11 ट्रेनें शुरू हो गयीं

वर्ष 2020 में गोड्डा स्टेशन का उद्घाटन हुआ. पहली बार इस इलाके में ट्रेन की सिटी बजी और तीन वर्षों में ही अकेले गोड्डा स्टेशन से 11 ट्रेनें खुल रही हैं. गोड्डा स्टेशन से देश के चार राजधानी दिल्ली, कोलकाता, पटना व रांची तक जाने वाली ट्रेनें खुल रही हैं. गोड्डा से अयोध्या जाने के लिए गोड्डा से लखनऊ तथा गोड्डा से मुंबई के लिए भी जल्द नयी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इन दोनों ट्रेनों का शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है. संताल परगना कनेक्टिविटी के मामले में काफी पिछड़ा था. गोड्डा व दुमका के कई बड़े आबादी वाले क्षेत्र में बस, ऑटो व चार पहिया वाहन के अलावा कोई साधन नहीं था. वर्ष 2016 से रेल मंत्रालय ने इस पिछड़े इलाके में फोकस किया व चार वर्ष पहले कई नये इलाके में पहली बार रेल लाइन बिछायी गयी व तेजी से नयी ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

इन ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन

1. मधुपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस

2. मधुपुर- आनंद विहार सुपरफास्ट

3. जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस

4. जसीडीह-ताम्बरम एक्सप्रेस

5. जसीडीह- बेंगलुरु एक्सप्रेस

6. जसीडीह- वास्कोडिगामा एक्सप्रेस

7. देवघर-अगरतल्ला एक्सप्रेस

8. मधुपुर-रांची एक्सप्रेस

9. जसीडीह-अहमदाबाद

10. टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस

11. मधुपुर-कोडरमा एक्सप्रेस

12. जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर

13. देवघर-हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रेस

14. देवघर-पटना मेमू

15. देवघर- झाझा मेमू

16. जसीडीह-दुमका पैसेंजर

17. न्यू दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस वाया जसीडीह

18. देवघर-जमालपुर डेमू पैसेंजा

19. गोड्डा-लखनऊ एक्सप्रेस

20. ⁠गोड्डा-देवघर पैसेंजर

22. ⁠गोड्डा-मुंबई एक्सप्रेस

23. ⁠गोड्डा-पटना एक्सप्रेस

24. ⁠गोड्डा-सियालदह एक्सप्रेस

25. ⁠गोड्डा- रांची एक्सप्रेस

26. ⁠गोड्डा-भागलपुर पैसेंजर

27. ⁠गोड्डा-दुमका पैसेंजर

28. देवघर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

29. कवि गुरु एक्सप्रेस

30. देवघर– अंडाल पैसेंजर

31. ⁠पटना-हावड़ा वंदे भारत

32. दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस

33. दुमका- पटना एक्सप्रेस

34. गोड्डा- दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस

35. देवघर से गोड्डा भाया दुमका व नौनीहाट

Also Read: अब रांची से देवघर आने-जाने वालों को होगी सहूलियत, जल्द बनेगी गिरिडीह बाइपास सड़क

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel