गिद्धौर. हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा ने किया. तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से विधायक कुमार उज्ज्वल शामिल हुए. इस दौरान पूरे गांव का भ्रमण किया गया. वहीं देशभक्ति नारे लगाये गये. विधायक ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा तिरंगे के सम्मान में निकाली गयी है. सभी लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिये. तिरंगा यात्रा में किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील राणा, वरिष्ठ नेता शिवकुमार दांगी, राजेश कुमार, वार्ड सदस्य अमेरिका दांगी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

