छ 26 सीएच 2- पूजन सामग्री की खरीदारी करते लोग 3- बाजार में लगी भीड़ 4- केला के कांधी ले जाते युवक 5- बाईक से ईख ले जाते 6- फल की खरीदारी करते लोग 7- भिक्षाटन करती छठव्रती 8- फल देते जिप उपाध्यक्ष चतरा. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर रविवार को बाजार गुलजार रहा. फल व पूजन सामग्रियों की जमकर खरीद-बिक्री हुई. बड़ी संख्या में लोग बाजार पहुंच कर फल व पूजन सामग्री की खरीदारी की. केशरी चौक से लेकर पुराना पेट्रोल पंप तक फल के स्टॉल व किराना दुकानो में पूजन सामग्री के लिए काफी भीड़ लगी रही. सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं को छठ का सामान खरीदते देखा गया. कई समितियों के द्वारा स्टॉल लगा कर सस्ते दरों पर श्रद्धालुओं को फल उपलब्ध कराया गया. केला, सेब, संतरा, मौसंमी, नारियल, शरीफा, अनानस, डांभा, ईख की खरीदारी की गयी. जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने पत्थलदास मंदिर स्थित युवा सेवा भाव समिति के द्वारा सस्ते दरो में उपलब्ध सामान के वितरण का शुभारंभ किया. कई छठ घाटों पर श्रद्धालु ईख से मड़वा बना कर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना करते हैं. कई छठव्रतियों ने छठ करने को लेकर भिक्षाटन किया. ढोल बाजे के साथ शहर व गांवो में घूम कर भिक्षाटन किया. सज धज कर तैयार हैं छठ घाट सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया जायेगा. इसे लेकर छठ घाट सज धज कर तैयार है. शहर के प्रसिद्ध छठ तालाब स्थित छठ घाट को आकर्षक रूप से सजाया गया है. सूर्या क्लब के द्वारा छठ तालाब के बीचो बीच सूर्य मंदिर का अस्थायी निर्माण कराया जा रहा है, जो आकर्षक का केंद्र रहेगा. वहीं नगर डेकोरेशन संघ के द्वारा केशरी चौक से चुड़ीहार मुहल्ला होते हुए छठ तालाब तक लाइट की व्यवस्था की गयी है. यहां करीब 15 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंच कर भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित करते हैं. छठ तालाब के अलावा पुरैनिया तालाब, कठौतिया तालाब, हरलाल तालाब, हेरू नदी, किशुनपुर स्थित छठ घाट, बाबा घाट समेत अन्य छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पहली बार होगा गंगा आरती चतरा शहर के प्रसिद्ध छठ तालाब स्थित छठ घाट में पहली बार भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है. गंगा आरती का आयोजन सूर्या क्लब द्वारा किया जा रहा है. क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा उर्फ दीपु वर्मा ने कहा सोमवार की शाम व मंगलवार की सुबह गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा. गंगा आरती बनारस के आचार्यों द्वारा कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

