पत्थलगड्डा. विधायक कुमार उज्ज्वल मंगलवार को प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान नोनगांव, गांधी चौक, शांति क्लब व बेलहर में लक्ष्मी पूजा में शामिल हुए. क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. बेलहर देवी मंडप परिसर में आयोजित तीन दिवसीय लक्ष्मी पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. काफी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. सिंघानी की शिक्षिका सुप्रिया की टीम के द्वारा बच्चियों ने डांडियां नृत्य प्रस्तुत कर मोबाइल से बच्चों पर पड़ रहे प्रभाव व शिक्षा से संबंधित संदेश दिया गया. मौके पर विधायक ने बच्चों की कला की सराहना की. मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी, विधायक प्रतिनिधि विजय दांगी समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे. गैर मजरूआ जमीन पर किया जा रहा हैं अतिक्रमण गिद्धौर. प्रखंड के ब्रह्मपुर गांव में गैर मजरुआ जमीन पर मकान निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य खाता नंबर 16, प्लॉट नंबर 23, रकबा 52 एकड 58 डिसमिल जमीन में किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी व सीओ ने 11/1/25 को उक्त खाता प्लॉट में बने चार घर को नोटिस देकर ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया था. इसके बाद सीओ के द्वारा उक्त खाते प्लॉट के जमीन का अतिक्रमण नहीं करने को लेकर बोर्ड भी लगाया गया था. बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया गया और मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा है. प्रखंड प्रशासन के अनदेखी के कारण गैरमजरुआ जमीन पर मकान निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में बिचौलिया का अहम योगदान है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड प्रशासन से कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. इस संबंध में सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने कहा कि मकान निर्माण कार्य की जानकारी मिली है. निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

