जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी 20 सीएच 17- बैठक करती उपायुक्त. चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता मेंं बैठक हुई. जिसमें जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. योजनाओं का लाभ पहुंचाने और जमीनी स्तर पर कार्य तीव्र गति से करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति पर असंतोष जताया. हंटरगंज व प्रतापपुर के सीडीपीओ को क्षेत्र का भ्रमण कर लाभुकों को योजना का लाभ पहुंचाने की बात कही. फेशियल रिकॉग्निशन आधारित ई-केवाईसी कार्य में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने को कहा. उपायुक्त ने सेविकाओं की कार्यप्रणाली पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश. 70 प्रतिशत से कम कार्य निष्पादन करने सेविकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी व मानदेय वृद्धि पर रोक लगाने का निर्देश दिया. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 18-19 वर्ष किशोरियो के आवेदन पर समयबद्ध रूप संकलित कर कार्यशाला में प्रस्तुत करने को कहा. साथ ही कक्षा आठ से 12 तक के सभी बालिकाओं को ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर पंजीकृत करने को कहा. कुपोषित बच्चो की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सखी वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की. उपायुक्त ने पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को त्वरित सहायता, परामर्श संरक्षण उपलब्ध कराने के लिए सेंटर की कार्यशैली को और सृदृढ़ बनाने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसडब्लूओ रीना साहू समेत कई सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

