सिमरिया. प्रखंड में रामनवमी पूजा हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सोमवार की रात झांकियों के प्रदर्शन में सुभाष चौक पर जन सैलाब उमड़ा. सुभाष चौक पर बना मंच का डीसी रमेश घोलप, एसपी विकास पांडेय, अभियान एसपी रित्विक श्रीवास्तव, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, एसडीओ सन्नी राज, एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया. आठ अखाड़ों का झांकियों का प्रदर्शन किया गया. जिसमें धर्मवीर क्लब बानासाड़ी, पुराना अखाड़ा बाजारटांड़ सिमरिया, ज्योति क्लब सबानो, नव युवा जागृति क्लब हर्षनाथपुर, नवयुवक क्लब रोल, युवा हिंद क्लब खपिया, कर्मवीर क्लब गोवा व रामनवमी पूजा समिति डाड़ी शामिल है. झांकियों का प्रदर्शन रात 11:00 बजे से शुरू हुआ, जो मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक चला. सभी झांकियां धार्मिक कथाओं पर आधारित थी. पुराना अखाड़ा व सबानों की जीवंत झाकियां लोगों को आकर्षित किया. इस दौरान युवाओं ने एक से बढ़ कर करतब दिखाये. जय श्री राम व जय हनुमान के जयकारे से क्षेत्र गूंजता रहा. मंच का संचालन दयानिधि सिंह ने किया. सभी क्लबों के सदस्यों को एक समान पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रमुख रोहन साव, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय, जिप सदस्य देवनंदन साहू, रोहिणी देवी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनामिका देवी, उपप्रमुख दामोदर गोप, बिनोद बिहारी पासवान, उपेंद्र सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिनोद महतो, मुखिया पार्वती देवी, नरेश साव, प्रेमलता चंद्रा, सुधीर सिंह, रविंद्र सिंह, महासमिति अध्यक्ष अमित कुमार साहू, सचिव बिष्णु प्रसाद, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, महासचिव मनोरंजन महाजन, रंजित सिंह, करम साहू, सेवा साव, सन्नी कुमार, संजय सिंह, नेमधारी महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है