चतरा. राजद महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश रामगढ़ जिले के नेमरा पहुंचीं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन से मुलाकात कर पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनके योगदान को याद किया. रश्मि प्रकाश ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष और जनसेवा के लिए समर्पित रहा. उन्होंने झारखंड की अस्मिता, हक और अधिकार की लड़ाई में जो भूमिका निभायी, उसे भुलाया नहीं जा सकता. राज्य ने एक सच्चा नेता और जननायक को खो दिया है. मौके पर राजद युवा नेता मुकेश भोगता ने भी शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

