26 सीएच 15- सड़क को दुरूस्त करते ग्रामीण.
सिमरिया. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर रविवार को डाड़ी छठ पूजा समिति के सदस्यों ने अभियान चलाकर पतरा पोखर छठ घाट की साफ सफाई किया. अभियान पूर्व उपमुखिया प्रभात रंजन के नेतृत्व में चलाया गया. सदस्यों ने बताया कि सड़क से लेकर घाट तक लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. मौके पर झामुमो नेता बीरेंद्र प्रसाद वर्मा, भाकपा अंचल मंत्री ओमप्रकाश शर्मा, संजय कुमार वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, लक्ष्मण कुमार, रवि कुमार, अशोक कुमार, प्रकाश कुमार, हर्षित कुमार, हिमांशु कुमार समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

