9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने छठ घाट जाने वाली सड़क की करायी मरम्मति

प्रखंड के तुलबुल पंचायत के लारा टोला के ग्रामीणों ने रविवार को छठ घाट जाने वाली सड़क को श्रमदान कर व निजी खर्च से जेसीबी लगा कर दुरुस्त किया

26 सीएच 15- सड़क को दुरूस्त करते ग्रामीण.

कान्हाचट्टी. प्रखंड के तुलबुल पंचायत के लारा टोला के ग्रामीणों ने रविवार को छठ घाट जाने वाली सड़क को श्रमदान कर व निजी खर्च से जेसीबी लगा कर दुरुस्त किया. सड़क मरम्मत दिव्यांग शिक्षक उपेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी ग्रामीणों के सहयोग से सड़क की मरम्मत करायी गयी. ताकि छठव्रतियों को छठ घाट जाने में सुविधा हो सके. मौके पर ग्रामीण विनोद कुमार यादव, आशीष कुमार यादव, हरि कृपाल कुमार यादव, गंगो यादव, चंपा कुमारी, नीतू कुमारी, गिरिजा देवी, पोकानी देवी समेत अन्य उपस्थित थे.

सिमरिया. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर रविवार को डाड़ी छठ पूजा समिति के सदस्यों ने अभियान चलाकर पतरा पोखर छठ घाट की साफ सफाई किया. अभियान पूर्व उपमुखिया प्रभात रंजन के नेतृत्व में चलाया गया. सदस्यों ने बताया कि सड़क से लेकर घाट तक लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. मौके पर झामुमो नेता बीरेंद्र प्रसाद वर्मा, भाकपा अंचल मंत्री ओमप्रकाश शर्मा, संजय कुमार वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, लक्ष्मण कुमार, रवि कुमार, अशोक कुमार, प्रकाश कुमार, हर्षित कुमार, हिमांशु कुमार समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel