चतरा. शहर के प्रसिद्ध छठ घाट छठ तालाब के समीप सूर्य मंदिर का जीर्णोद्वार कार्य जोर शोर से किया जा रहा है. जीर्णोद्वार कार्य डेढ़ वर्षो से किया जा रहा है. समाजसेवी राजन वर्मा ने कहा कि मंदिर के फ्रंट (मुख्य द्वार) का निर्माण कार्य छठ महापर्व से पूर्व पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि छठ घाट पहुंचने वाले श्रद्धालु मंदिर का दर्शन कर सके. छठ के अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइट से सजाया जायेगा. नये रूप में सूर्य मंदिर के दर्शन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. मंदिर जीर्णाेद्वार कार्य कराने में राजन वर्मा के अलावा रॉकी यादव, दीपक वर्मा, छोटू वर्मा समेत अन्य लोग सहयोग कर रहे है.
इस बार छठ महापर्व के अवसर पर छठ तालाब स्थित प्रसिद्ध छठ घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. गंगा आरती का आयोजन सूर्य क्लब के द्वारा किया जायेगा. यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा उर्फ दीपू वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि संध्या अर्घ्य व प्रात: अर्घ्य के समय गंगा आरती की जायेगी.
छठ घाट में होगा भव्य गंगा आरती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

