प्रतिनिधि, प्रतापपुर
प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें उपायुक्त रमेश घोलप समेत जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए. जनता दरबार में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो से लोग आये और अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिया. जिसमें दाखिल खारिज, मनरेगा, शिक्षा, पेयजल, बिजली विभाग, आवास समेत कई विभाग के मामले आये. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित समस्या समाधान का निर्देश दिया. सबसे अधिक मामला जमीन से संबंधित आया. जिसे लेकर डीसी ने सीओ विकास कुमार टूडू से जवाब मांगा. पीएचइडी के जेइ ने बताया कि प्रतापपुर व कुंदा प्रखंड में 1700 चापानल है. जिसमें खराब 150 चापानलों की मरम्मत की जा रही है. कई ने बिजली कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की. इस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जनता की समस्याओं को देखते हुए प्रतापपुर में जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में आये कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं कई आवेदन संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा गया है.
कई लाभुकों ने बालू नहीं मिलने से आवास के कार्य अधूरा की बात कही. इस पर उपायुक्त ने सीओ व थाना प्रभारी को स्थलीय जांच कर नियम संगत बालू का उठाव कराया जायेगा. जनता दरबार में पंचायत प्रतिनिधियो के जगह उनके पति व पुत्र को शामिल होने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. झारखंड को कुपोषण मुक्त हमारा संकल्प को लेकर उपायुक्त ने पोषण पखवारा रथ को रवाना किया. जनता दरबार में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, एसडीओ जहुर आलम, बीडीओ अभिषेक पांडेय, सीओ, प्रमुख स्मिता प्रकाश, भोला प्रसाद,जिप सदस्य रीना देवी,रविता देवी,बीपीओ राकेश कुमार समेत सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके पूर्व डीसी ने हाई स्कूल का निरीक्षण किया. शिक्षक व बच्चे की उपस्थिति पंजी की जांच की. निर्माणाधीन नये भवन की गुणवत्ता की जानकारी जेइ से ली.
प्रखंड के नवरत्नपुर गांव की सावित्री देवी ने अपने लापता पति की खोज की गुहार उपायुक्त से लगायी. बताया कि पति हजारीबाग में ट्रक चलाते थे, लेकिन वर्ष 2019 से लापता है, कभी घर वापस नहीं आये है. काफी खोजबीन किया, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया है. ट्रक मालिक का नाम व पता नहीं जानते है. महिला के पांच बच्चे है. इस पर उपायुक्त ने पति की खोजबीन का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है