24 सीएच 5- खराब पड़ा एंबुलेंस. हंटरगंज. प्रखंड के लोगों को 108 एंबुलेंस का लाभ नहीं मिल रहा है. जिससे सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के मरीजो को हो रही है. एंबुलेंस के अभाव में गरीब तबके के लोग समुचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य में मात्र एक 108 एंबुलेंस है, जो 20 दिन से खराब पड़ा है. इमरजेंसी मरीज व प्रसव महिलाओं को दूसरे अस्पताल जाने में दिक्कत हो रही है. लोगों को निजी एंबुलेंस का उपयोग करना पड़ रहा था. जिससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. 108 एंबुलेंस खराब पड़ा रहने के कारण दुर्घटनास्थल पर भी नहीं जा पा रही है. दुर्घटना स्थल से जैसे तैसे दूसरे वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाना पड़ रहा है. लोग घटनास्थल से 108 एंबुलेंस को फोन करते हैं, लेकिन जवाब मिलता हैं कि फिलहाल एंबुलेंस खराब पड़ा है. जिससे लोगों में नाराजगी है. 108 एंबुलेंस के चालक व कर्मियों ने एंबुलेंस खराब होने की जानकारी संस्था को दी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रखंड के लोगो ने राज्य सरकार व उपायुक्त कीर्तिश्री जी से अविलंब एंबुलेंस की मरम्मति करा कर नियमित मरीजों को सेवा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

