सिमरिया. बानासाडी पंचायत भवन में शुक्रवार को वितीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बीओआई सिमरिया के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि आरबीआई के रिजनल डायरेक्टर प्रेमरंजन सिंह, अपर आंचलिक प्रबंधक खिरोद चंद्र साहू, एलडीएम अहसन अहमद, नाबार्ड मृत्युंजय बक्शी, भोला दांगी व गौरव जायसवाल उपस्थित थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान एक जुलाई से लेकर 31 अक्तूबर तक चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों के खातों का पुन: केवाइसी किया जा रहा है. भारत सरकार व आरबीआइ द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. दस वर्ष होने के बाद खाता का नवीनीकरण करना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि बैंक में खाता धारकों का पांच लाख रुपये तक का बीमा होता है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी रि केवाईसी कराने के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही. अपर आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि बैंक पैसा के लिए सुरक्षित स्थान है. अपने खाते की सुरक्षा की जिम्मेवारी आपकी है.उन्होंने अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

