11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत शिविर का आयोजन

बानासाडी पंचायत भवन में शुक्रवार को वितीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बीओआई सिमरिया के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया.

सिमरिया. बानासाडी पंचायत भवन में शुक्रवार को वितीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बीओआई सिमरिया के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि आरबीआई के रिजनल डायरेक्टर प्रेमरंजन सिंह, अपर आंचलिक प्रबंधक खिरोद चंद्र साहू, एलडीएम अहसन अहमद, नाबार्ड मृत्युंजय बक्शी, भोला दांगी व गौरव जायसवाल उपस्थित थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान एक जुलाई से लेकर 31 अक्तूबर तक चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों के खातों का पुन: केवाइसी किया जा रहा है. भारत सरकार व आरबीआइ द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. दस वर्ष होने के बाद खाता का नवीनीकरण करना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि बैंक में खाता धारकों का पांच लाख रुपये तक का बीमा होता है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी रि केवाईसी कराने के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही. अपर आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि बैंक पैसा के लिए सुरक्षित स्थान है. अपने खाते की सुरक्षा की जिम्मेवारी आपकी है.उन्होंने अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel