चतरा. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिख रहा है. छठ घाटों की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. शनिवार को सीओ अनिल कुमार, बीडीओ हरिनाथ महतो, थाना प्रभारी विपिन कुमार ने शहर व सदर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटो का निरीक्षण किया. इस दौरान छठ तालाब, पुरैनिया तालाब, हरलाल तालाब, हेरू नदी, कठौतिया तालाब, बाबा घाट, सीमा, हफुआ, चंगेर समेत अन्य जगहों पर स्थित छठ घाटों की सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व जलस्तर का जायजा लिया. छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर पूजा समिति के सदस्यों को कई निर्देश दिया गया. मौके पर कई शामिल थे. बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न गांव के छठ घाटो का निरीक्षण किया. बानासाडी, डाड़ी, पुंडरा, बगरा सूर्य मंदिर छठ घाट, शिला के छठ घाट की साफ सफाई व विधि व्यवस्था का जायजा लिया. एसडीओ ने मुखिया व पूजा समिति के सदस्यों को छठ घाट में बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही गहरे पानी की मैपिंग करने, छठ व्रतियों को गहरे पानी मे नही जाने देने व दो से तीन गोताखोर रखने को कहा. मौके पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव राय, थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह शामिल थे. गिद्धौर. सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा,थाना प्रभारी शिवा यादव,प्रमुख अनिता यादव ने शनिवार को कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. बलबल नदी छठ घाट, बारिसाखी, पेक्सा,सिंदुआरी छठ घाट समेत कई छठ घाट का निरीक्षण कर साफ सफाई देखा. साथ ही छठ पूजा समिति सदस्यों को कई निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

