9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोरिंग से मोटर की चोरी

प्रखंड के कासियाडीह गांव स्थित मांडर के पास लगा जलमीनार के बोरिंग से शुक्रवार की रात चोरों ने मोटर की चोरी कर ली.

सिमरिया. प्रखंड के कासियाडीह गांव स्थित मांडर के पास लगा जलमीनार के बोरिंग से शुक्रवार की रात चोरों ने मोटर की चोरी कर ली. जिससे गांव में पेयजलापूर्ति ठप हो गयी. ग्रामीण दूसरे जगह से पानी लाकर पीने की मजबूर है. इस जलमीनार से लगभग 100 लोग प्यास बुझाते थे. साथ ही अन्य कार्य करते थे. मोटर की चोरी होने से ग्रामीणों को पानी पीने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने थाना में आवेदन दिया है. ग्रामीण परमेश्वर महतो, विजय महतो, लालदेव प्रसाद, चलितर प्रसाद, जागो महतो, बासुदेव प्रसाद, लखन महतो, भीखू महतो, रमेश महतो, बैजनाथ महतो सहित ग्रामीणों ने पुलिस ने चोरो की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने कोयला लदे तीन हाइवा को किया जब्त चतरा. सदर पुलिस ने शुक्रवार की रात ओवर स्पीड कोयला लदे तीन हाइवा को जब्त किया है. सभी जब्त हाइवा को सदर थाना परिसर में लाया गया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि कोयला लदा हाइवा की तेज रफ्तार से चलने की शिकायत मिली, जिसके बाद हेरू डैम के पास अभियान चला कर स्पीडोमीटर से वाहनों की रफ्तार की जांच कर तीन हाइवा को जब्त किया गया है. सभी वाहनों पर जुर्माना के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि कटकमसांडी रेलवे साइडिंग जाने वाली कोयला लदा हाइवा वाहनों का परिचालन तेज रफ्तार से किया जाता है. कोयला लदे हाइवा सिमरिया, हफुआ, पुलिस लाईन, बस स्टैंड, बाईपास, हेरू डैम, कुल्लू मोड़, गिद्धौर होते हुए कटकमसांडी रेलवे साइडिंग जाता है. इस दौरान चालक वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते है. जिससे हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. हमेशा लोग बाल-बाल बच रहे हैं. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, टीपू अंसारी व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel