मयूरहंड. विधायक कुमार उज्ज्वल ने आर्ट्स कला संकाय में जिला टॉप टेन में शामिल होनेवाली प्रखंड के विद्यार्थियों को घर पहुंचकर सम्मानित किया. विधायक ने जिले में सेंकेंड टॉपर महुगाई की छात्रा सुहानी कुमारी, तीसरा स्थान पर रहनेवाली गुरवाडीह की माया कुमारी, पांचवां स्थान प्राप्त करने वली सोकी की छात्रा पूजा कुमारी, छठा स्थान प्राप्त करनेवाली प्रीति कुमारी, सातवां स्थान स्थान प्राप्त करनेवाली सीमा कुमारी व आठवां स्थान प्राप्त करनेवाली छात्रा अर्पणा कुमारी को सम्मानित किया. मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रतिभावान है. मौके पर विजय दांगी, दिलीप पांडेय, महेंद्र नायक, ईश्वरी मेहता, द्वारिका मेहता, मुकेश मेहता समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

