गिद्धौर. सांसद कालीचरण सिंह ने गिद्धौर के मनोज कुमार कुशवाहा को अपना प्रतिनिधि बनाया है. सांसद ने उन्हें पत्र देकर जिम्मेवारी सौंपी है. सांसद प्रतिनिधि बनने पर श्री कुशवाहा ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गयी है, उसे ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे. श्री कुशवाहा पूर्व में भी सांसद प्रतिनिधि रह चुके हैं. बधाई देनेवालों में मंडल अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील राणा, राजेश कुमार, संतोष दांगी समेत अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

