32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 दिनों से जमीन की रजिस्ट्री व विवाह का निबंधन कार्य ठप

सड़क दुर्घटना में सब रजिस्ट्रार के घायल होने के बाद बंद है रजिस्ट्री का कार्य

: सड़क दुर्घटना में सब रजिस्ट्रार के घायल होने के बाद बंद है रजिस्ट्री का कार्य चतरा. जिले में जमीन रजिस्ट्री व विवाह निबंधन का कार्य 10 दिनों से ठप है. सड़क दुर्घटना में सब रजिस्ट्रार के घायल होने के कारण रजिस्ट्री बंद है. जमीन रजिस्ट्री व विवाह निबंधन कार्य ठप रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हर दिन लोग रजिस्ट्री कराने निबंधन कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्री नहीं होने से मायूस होकर घर लौट जा रहे हैं. कुछ लोग अपने इलाज, तो कुछ बेटी की शादी को लेकर जमीन की बिक्री कर रहे हैं. लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. वहीं रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को नुकसान हो रहा है. दस्तावेज लेखकों को भी आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. इसके पूर्व प्रतिदिन 20 से 25 रजिस्ट्री होती थी. इधर, दस्तावेज लेखक हर रोज कचहरी पहुंच रहे हैं, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से उन्हें भी मायूसी हो रही है. निबंध परिसर सूना पड़ा है. लोगों ने उपायुक्त से वैकल्पिक व्यवस्था करा कर रजिस्ट्री कार्य प्रारंभ करने की मांग की है. एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी पांच जून को है. इसी को लेकर जमीन बेचना चाह रही है. जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो रही है, जिसके कारण वह काफी चिंतित है. रजिस्ट्री कराने पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि वह काफी दिनों से बीमार है. इलाज के लिए जमीन बेचना चाह रहा है. जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से पैसा नहीं मिल पा रहा. इस कारण वह अपना समुचित इलाज नहीं कर पा रहा है. इस तरह कई लोग ऐसे हैं, जिनकी जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel